युवाओं और फिटनेस प्रेमियों के लिए साइकिल एक बेहतरीन विकल्प बन गई है और जब बात हो, ₹10,000 के अंदर आने वाली 7 स्पीड साइकिल की तो यह न केवल बजट में आ सकते हैं, बल्कि इसमें गियर शिफ्टिंग का मजा भी मिल सकता है। इनमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से आसानी से स्पीड बदल सकते हैं, चाहे आपको फ्लाईओवर पर चढ़ना हो या फिर लंबी दूरी पर तेजी से चलना हो, हर प्रकार की स्पीड दे सकती है। इस बजट में आने वाली साइकिलें आमतौर पर मजबूत फ्रेम, अच्छी क्वालिटी के टायर और आरामदायक सीट के साथ आती हैं। यह बच्चों, युवाओं और ऑफिस आने-जाने वालों के लिए भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं। साथ ही, इन साइकिलों की मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है, जिससे यह जेब पर भी भारी नहीं पड़ती। कम दाम में फिटनेस और राइडिंग का मज़ा लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया चुनाव साबित हो सकते हैं।
फिटनेस के उपकरणों से जुड़े अन्य जानकारी के लिए आप फिट किट की कैटेगरी पर जा सकते हैं।