वॉशिंग मशीन तो कई तरह की होती हैं लेकिन आजकल घरों में टॉप लोड वॉशिंग मशीन सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं। एक टॉप-लोड वॉशिंग मशीन वो होती है जिसमें कपड़े ऊपर लगे दरवाजे या ढक्कन से से मशीन में डाले जाते हैं। इनमें आमतौर पर एक वर्टिकल ड्रम होता है जो कपड़ों को हिलाने और साफ करने के लिए घूमता है; जिस वजह से वे अच्छी तरह साफ होते हैं और सूखते भी हैं। वैसे तो टॉप-लोड वॉशिंग मशीन फुली और सेमी दोनों तरह के ऑपरेशन वाली होती हैं, लेकिन आजकल ज्यादातर लोग फुली-ऑटोमैटिक विकल्पों को ही काफी पसंद करते हैं। अमेजन पर आपको भारत में Haier, Samsung, LG, Whirlpool और IFB जैसे ब्रांड्स के विकल्प मिल जाएंगे जिन्हें लोगों ने भी काफी पसंद किया है। अलग-अलग क्षमता व फीचर्स के साथ आने वाली ये वॉशिंग मशीन आपके हाउस ऑफ अप्लायंस का जरूरी हिस्सा बन सकती हैं।
जानिए अमेजन पर मिलने वाले कुछ लोकप्रिय टॉप लोड वॉशिंग मशीन के फीचर्स के बारे में
- Haier- इस ब्रांड की टॉप-लोड वॉशिंग मशीनें सुविधा और हाई वॉश क्वालिटी का मिश्रण कही जा सकती हैं। इसके कई मॉडल में ओशनस वेव ड्रम और स्टॉर्म पल्सेटर होते हैं जो शक्तिशाली और कोमल सफाई देने का काम करते हैं। ये कपड़ों की सुरक्षा करते हुए जिद्दी दागों को हटा सकते हैं। कई मॉडलों में जिद्दी दागों से निपटने और कीटाणुओं व एलर्जी पैदा करने वाली चीजों को खत्म कर सकती हैं। इनमें इनबिल्ट हीटर, मेमोरी बैकअप, डबल मैजिक फिल्टर भी देखने को मिलते हैं।
- Samsung- इसकी टॉप-लोड वॉशिंग मशीनें अपनी खास विशेषताओं के लिए जानी जाती हैं जो शक्तिशाली सफाई, ऊर्जा दक्षता और सुविधा को प्राथमिकता देती हैं। इसकी इकोबबल टेक्नोलॉजी ठंडे पानी में भी कपड़ों में घुसकर गंदगी हटाने वाले बुलबुले बनाती है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है। वहीं, डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मोटर शांत व टिकाऊ होती हैं। कई मॉडलों में हाइजीन, डायमंड ड्रम डिज़ाइन, स्मार्ट चेक और मैजिक फिल्टर भी होते हैं।
- Whirlpool- इस ब्रांड की टॉप-लोड वॉशिंग मशीन मजबूत और कुशल सफाई के लिहाज से डिजाइन की जाती हैं। इसकी 6th सेंस टेक्नोलॉजी, स्मार्ट सेंसर का उपयोग करके लोड के हिसाब से और कपड़े के प्रकार का पता लगाती है। इसके बाद पानी के स्तर, डिटर्जेंट की मात्रा और वॉश साइकिल को सेट करती है। कई मॉडलों में ZPF (ज़ीरो प्रेशर फिल), स्पाइरो वॉश एक्शन या पावर स्क्रब टेक्नोलॉजी, हार्ड वॉटर वॉश टेक्नोलॉजी और इन-बिल्ट हीटर जैसी सुविधा मिल जाती है।
- IFB- इसकी टॉप-लोड वॉशिंग मशीनें बेहतरीन धुलाई के लिए अच्छी सुविधाओं से युक्त होती हैं, जिनमें गहरी सफाई और कपड़ों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इनमें एक्वा एनर्जी, 3D/4D वॉश सिस्टम, ट्रायडिक पल्सेटर जैसे फीचर्स होते हैं। कई मॉडलों में गर्म धुलाई के लिए एक इन-बिल्ट हीटर भी होता है, जो कपड़ों को सैनिटाइज़ करने और जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, IFB वॉशिंग मशीनों में अक्सर कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए क्रीसेंट मून ड्रम और सुरक्षित व शांत संचालन के लिए एक सॉफ्ट क्लोज डोर भी होता है।
- LG- ये टॉप-लोड वॉशिंग मशीन अपनी कुशल सफाई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती हैं। इसमें स्मार्ट इन्वर्टर मोटर होती है, जो लोड के आधार पर बिजली की खपत को सेट करके शांत संचालन, मजबूती और ऊर्जा की बचत कर सकती है। कई मॉडलों में 6 मोशन डायरेक्ट ड्राइव, स्मार्ट डायग्नॉसिस और जेट स्प्रे+ जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी।