सर्दियों का मौसम जितना सुहावना होता है, उतना ही यह हमारी त्वचा और होंठों के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो जाता है। ठंडी हवाएं और नमी की कमी होंठों को रूखा, फटा और दर्दनाक बना सकती हैं। ऐसे में होंठों की सही देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। रोजमर्रा की लिप केयर रूटीन में कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स शामिल करके इस समस्या से आसानी से बचा जा सकता है। जी हां, आज हम यहां आपके लिए लाएं हैं 5 ऐसे बेहतरीन Lip Care प्रोडक्टस जिसमें कुछ ऐसे तत्व शामिल है जो ना सिर्फ इस सर्दी के मौसम में आपके होंठों को फटने से बचा सकते हैं बल्कि इसे मुलायम और खूबसूरत भी बना सकते हैं। इसमें आपको लिप बाम, लिप स्क्रब, लिप मास्क आदि मिल जाएगा, जिसे आप चुन सकती है और अपने होंठों को नमीयुक्त और कोमल बना सकती हैं। फटाफट से नजर डालिए नीचे दिए गए विकल्प पर -
इन 5 बेहतरीन Lip Care प्रोडक्ट के साथ, इस सर्दी मिलेंगे फटे और ड्राई होठों से राहत!
सर्दियों के मौसम में जहां होंठ काफी ड्राई हो जाते हैं और फटने लग जाते हैं, वहीं थोड़ी सी देखभाल और सही Lip Care प्रोडक्ट्स अपनाकर आप अपने होंठों को स्वस्थ, नरम और गुलाबी बनाए रख सकती हैं। देखिए 5 बढ़िया विकल्प यहां -
Loading...
Loading...
Laneige Lip Sleeping Mask
Loading...
अपने फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए आप Laneige के लिप मास्क को रात में सोने से पहले इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे होंठों को अतिरिक्त पोषण मिल सकता है और सुबह होंठ ज्यादा मुलायम महसूस हो सकते हैं। इसमें विटामिन सी और शिया बटर मौजूद है जो आपके होंठों को मुलायम बनाने और नमी देने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, यह काफी लाइटवेट भी होते है जिससे आपके होंठों पे कोई भारीपन भी महसूस नहीं होगा। यह आपको 8 ग्राम के पैक में मिल जाएगा और 8 घंटे तक आपके होंठों में नमी बरकरार रख सकते हैं।
01Loading...
Loading...
Vaseline Original Skin Protecting Jelly
Loading...
Vaseline की यह पेट्रोलियम जेली काफी सालों से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जो सर्दियों के मौसम में आपके होंठों को फटने से बचाने में मदद कर सकते हैं। यह आपको 85 ग्राम के पैक में मिल रहा है और इसमें एलोवेरा के गुण मौजूद है जो होंठों में नमी को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। यह जेल फॉर्म में आता है और इसमें विटामिन ई मौजूद है। साथ ही इसे ऑल-राउंडर भी माना जाता है क्योंकि यह डल स्किन, फटी स्किन या ड्राई स्किन के लिए एक वरदान माना जाता है जिसे आप होंठों के अलावा हाथ, कोहनी, एड़ियों आदि में भी आसानी से लगा सकती हैं। इसका ट्रिपल-प्यूरिफाइड एडवांस्ड सॉल्यूशन आपकी स्किन पर कोमल महसूस हो सकता है। इसे महिला और पुरुष दोनों ही लगा सकते हैं।
ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर आपको इस प्रकार के अन्य लेख पढ़ने को मिल सकते हैं।
02Loading...
Loading...
Sebamed Lip balm for Dry & Chapped lips with natual oil
Loading...
5 ग्राम के पैक में आने वाला यह लिप बाम चेरी के रंग में आता है जो सूखे होंठों को ना सिर्फ फटने से बचा सकता है बल्कि इसे प्राकृतिक तरीके से गुलाबी बनाने में मदद कर सकता है। इसे Winter season में होंठों का सबसे अच्छा दोस्त माना जा सकता है। विटामिन E और बिसाबोलोल वाले केयर फ़ॉर्मूला के साथ आने वाला SebaMed का यह लिप बाम सूखे और फटे होंठों को तेजी से और असरदार तरीके से ठीक करने में मदद करता है और जलन को कम कर सकता है। इसमें 30 SPF मौजूद है जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकते हैं और ठंडी हवाओं से भी इसे सुरक्षा दे सकते हैं और साथ ही, होंठों को गहराई से नमी भी दे सकता है।
03Loading...
Loading...
mCaffeine Coffee Lip Scrub Balm
Loading...
mCaffeine का यह लिप स्क्रब ना सिर्फ आपके होंठों को फटने से बचा सकता है बल्कि यह डार्क लिप को खत्म करके उसे प्राकृतिक तरीके से गुलाबी और मुलायम बनाने में मदद कर सकता है। इसमें कॉफी, कोल्ड प्रेशड नारियल का तेल, शुगर आदि के तत्व शामिल है जो आपके होंठों के सुखी और मृत त्वचा को हटा कर इसे मुलायम और नमीयुक्त बनाए रख सकते हैं। आप इसेहफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती है ताकि यह जल्दी असरदार साबित हो सके। यह प्राकृतिक और 100% वेगन तरीके से बनाया गया है जो होंठों को बिना नुकसान पहुंचाए इसकी मरम्मत कर सकता है।
04Loading...
Loading...
MARS Color Changing Lip Oil
Loading...
नॉन-स्टिकी और हल्का फार्मूला के साथ बना हुआ यह लिप ऑइल, बिना किसी चिपचिपाहट के आपको ग्लॉसी फ़िनिश देने में मदद कर सकता है। यह काफी लाइटवेट है जो आपके होंठों पर आरामदायक बना हुआ रह सकता है, जिससे इसे आसानी से सर्दियों के मौसम में पूरे दिन लगा कर रह सकते हैं। MARS के इस लिप ऑइल में फ़्लैट एप्लीकेटर भी दिया गया है जिससे आसानी से होंठों पर लगाया जा सकता है। यह आपके होंठों के नेचुरल pH लेवल के साथ रिएक्ट करके एक पर्सनलाइज़्ड शेड बना सकता है यानी चाहे आप नेचुरल डे लुक चाहती हों या हल्का सा कलर, यह Lip Care ऑयल आपके अनुसार एडजेस्ट हो सकता है। यह ऑलिव फ्रूट ऑयल, जोजोबा ऑयल और हिप्पोफे फ्रूट ऑयल से भरपूर है, जो होंठों को गहराई से पोषण दे सकता है जिससे वे ठीक होते हैं और सुरक्षित रहते हैं। साथ ही, यह नमी को लॉक कर सकता है और सूखापन और फटे होंठों को रोक सकता है, जिससे होंठ मुलायम और चमकदार दिख सकते हैं।
05Loading...
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...
Loading...
Faq's
- सर्दियों में होंठ क्यों फटते हैं?+सर्दियों में सर्द हवा में नमी कम होती है जिससे होंठ सूख जाते हैं और फटने लगते हैं, ऊपर बताए गए उपाए आपके होंठों को मुलायम रखने और फटने से बचाने में मदद कर सकते हैं।
- फटे होंठों के लिए अच्छा घरेलू उपचार क्या है?+अगर घरेलू उपचार की बात करें तो, आप शहद और नारियल तेल जैसे प्राकृतिक तेल फटे होंठों पर लगा सकती हैं जो इसको ठीक करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा घी का मास्क भी लगा सकती हैं।
- लिप बाम का इस्तेमाल कितनी बार करना चाहिए?+होंठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल दिन में कई बार किया जा सकता है, खासकर खाने या पीने के बाद।
You May Also Like