महिलाएं जब भी किसी भी कार्यक्रम या बाहर जाने के लिए तैयार होती हैं, तो कपड़ों और गहनों के साथ-साथ बैग पर भी खास ध्यान देना होता है। मार्केट में आपको महिलओं के लिए कई तरह के हैंडबैग देखने को मिल जाएंगे जिनमें सैशल (Satchel) बैग्स को काफी पसंद किया जाता है। ये एक आयताकार बैग होते हैं जिनमें एक सपाट तल, ऊपर की ओर मुड़ने वाला एक फ्लैप और क्रॉसबॉडी या कंधे पर ले जाने के लिए एक लंबा स्ट्रैप होता है। ये लोकप्रिय हैं क्योंकि ये स्टाइल और व्यावहारिकता का मिश्रण हैं। इनमें आसानी से एकिताबों, दस्तावेज़ों और लैपटॉप जैसी चीजों को आसानी से रखा जा सकता है। इनकी डिज़ाइन इन्हें काम और औपचारिक अवसरों के लिए एक बेहतरीन एक्सेसरी बनाता है। वहीं, इन्हें यात्रा या पार्टी में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बड़े ब्रांड्स के कुछ स्टाइलिश सैशल हैंडबैग्स जो महिलाओं के लिए काफी अच्छी पसंद साबित हो सकते हैं।
फैशन संबंधित अन्य कई तरह के प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए कीजिए स्टाइल स्ट्रीट का रुख