भारतीय रसोई के लिए बढ़िया Chimney, जो तेल-धुएं और गंदगी का कर देंगी सफाया

अगर आप अपनी रसोई के लिए अच्छी सी किचन चिमनी लेने की सोच रहे हैं, तो नीचे विकल्प देख सकते हैं। यहां पर कुछ मशहूर ब्रांड की पावरफुल सक्शन वाली चिमनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो खासतौर पर भारतीय रसोई को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।

भारतीय रसोई के लिए Chimney

भारतीय व्यंजन अक्सर अपने जायकेदार तड़के व मसालों के लिए जाने जाते हैं और इन्हें बनाते समय रसोई में काफी सारा धुआं और तेल के छोटे-छोटे कण भी निकलते हैं, जो किचन की दीवारों को तो गंदा करते ही हैं, साथ ही किचन में खड़े होकर खाना बनाने वाले को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए जरूरी होता है भारतीय रसोई में सही चिमनी का लगवाना। यहां पर 5 पावरफुल सक्शन वाली किचन चिमनी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो खासतौर पर भारतीय रसोई को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। अपनी शक्तिशाली सक्शन के जरिए ये चिमनी खाना बनाते समय निकलने वाले तेल के कण और धुएं को बाहर निकाल फेंकती है, जिससे आपकी रसोई एकदम साफ-सुथरी रहती है। चलिए देखते हैं कौन सी चिमनी भारतीय रसोई के लिए उपयुक्त हो सकती हैं-

Loading...

  • Loading...

    Faber 60 cm 1000 m/hr Kitchen Chimney

    Loading...

    यह फेबर ब्रांड की किचन चिमनी है, जो कि 60 सेमी के साइज में मिल रही है। यह चिमनी 2 से 4 बर्नर वाले स्टोव के लिए उपयुक्त रहेगी। यह चिमनी ऑटोक्लीन फंक्शन के साथ आती है, जिससे इसकी सफाई को लेकर भी आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह फेबर किचन चिमनी 1000 m³/hr सक्शन पावर के जरिए किचन में हैवी फ्राइंग और ग्रिलिंग के वक्त भी किचन को स्मोक और स्मेल फ्री रखती है। आसान कंट्रोल के लिए इसमें पुश बटन लगे हुए हैं। साथ ही आपको इसमें लो, मीडियम और हाई तीन तरह के स्पीड ऑप्शन मिल रहे हैं। खाना बनाते समय गैस के आसपास पर्याप्त रोशनी के लिए इसमें LED लाइट भी लगी है। बैफल फिल्टर के साथ आने वाली यह चिमनी भारतीय रसोई के लिए उपयुक्त है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वायु प्रवाह क्षमता- 1000 घन मीटर प्रति घंटा
    • माउंटिंग प्रकार- वॉल माउंटेड
    • नियंत्रण प्रकार- पुश बटन
    • वोल्टेज- 220 वोल्ट
    • गति की संख्या- 3
    • फ़िल्टर प्रकार- बैफ़ल
    • वेंटिलेशन प्रकार- डक्टेड/वेंटेड

    खूबियां

    • इसकी बेहतर गुणवत्ता वाली ब्लैक पाउडर कोटेड बॉडी आपकी रसोई की शोभा बढ़ा सकती है।
    • पावरफुल सक्शन कैपेसिटी रसोई से धुआं और तेल के कण को आसानी से बाहर निकाल फेंकती है।
    • क्लासिक डिजाइन और कॉम्पैक्ट आकार होने से इसे छोटी रसोई में आसानी से लगाया जा सकता है।

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स के अनुसार इसका शोर स्तर थोड़ा ज्यादा है।
    01

    Loading...

  • Loading...

    Elica 60cm 1500 m3/hr BLDC Filterless Autoclean Kitchen Chimney

    Loading...

    कर्व्ड माउंटेट डिजाइन वाली यह किचन चिमनी Elica ब्रांड की है। यह 60 सेमी साइज में मिल रही है, जो 2 से 4 बर्नर वाले स्टोव के लिए उपयुक्त रहेगी। 1500 m3/hr सक्शन पावर के साथ आने वाली यह चिमनी रसोई से तेल, गंध और धुएं को कुशलता से बाहर निकाल फेंकती है। इस चिमनी में ऑयल कलेक्टर ट्रे लगी है, जिसमें तेल के कण जाकर इकट्ठा हो जाते हैं। साथ ही यह ऑटो क्लीन फीचर के साथ मिल रही है, जिसकी सफाई को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। BLDC मोटर के साथ आने वाली यह चिमनी शांत संचालन देती है और तेज आवाज भी नहीं करती है। इसमें सेंसर के साथ ही टच कंट्रोल की सुविधा है।

    स्पेसिफिकेशन

    • सामग्री- स्टेनलेस स्टील
    • शोर स्तर- 58 डेसिबल
    • वोल्टेज- ‎220 वोल्ट (एसी)
    • आइटम वजन- ‎10.5 किलोग्राम
    • वेंटिलेशन प्रकार- ‎डक्टेड
    • कंट्रोल टाइप- ‎टच
    • वार्षिक ऊर्जा खपत- ‎80 वाट

    खूबियां

    • इस चिमनी में एलईडी लाइट लगी है।
    • मोशन सेंसर के साथ आपको 9 स्पीड कंट्रोल के ऑप्शन मिल जाएंगे।
    • परेशानी मुक्त सफाई के लिए इसमें स्टील से बना ऑयल कलेक्टर लगा है।

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स के अनुसार इसका शोर स्तर थोड़ा ज्यादा है।
    02

    Loading...

  • Loading...

    INALSA EKON 60cm 1100 m/hr Pyramid Kitchen Chimney

    Loading...

    INALSA ब्रांड की पिरामिड डिजाइन वाली यह हुड चिमनी सपाट संरचना के साथ मिल रही है। यह चिमनी खाना पकाने के दौरान निकलने वाले धुएं, तेल, गंध और हानिकारक गैसों को प्रभावी ढंग से खींच कर बाहर निकाल देती है, जिससे आपकी रसोई एकदम साफ सुथरी रहती है। 2-4 बर्नर वाले स्टोव के लिए उपयुक्त रहने वाली यह चिमनी 60 सेमी आकार में मिल रही है। इस चिमनी में उच्च-प्रदर्शन वाली मोटर लगी है, जो शांत संचालन देने के साथ ही कम ऊर्जा खपत करती है। आसान संचालन के लिए इस किचन चिमनी में पुश बटन लगे हुए हैं, जो आपको स्पीड सेटिंग से लेकर ऑन\ऑफ तक की सुविधा प्रदान करते हैं। धुएं और दुर्गंध को प्रभावी ढंग से बाहर निकालने के लिए यह चिमनी स्टेंडर्स डक्ट इंस्टॉलेशन को सपोर्ट करती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • नियंत्रण प्रकार- ‎पुश बटन
    • वोल्टेज- ‎230
    • गति की संख्या- ‎3
    • वजन- ‎7000 ग्राम
    • वाट क्षमता- ‎93 वाट
    • फ़िल्टर प्रकार- ‎बैफ़ल
    • वेंटिलेशन प्रकार- ‎डक्टेड

    खूबियां

    • 1100 m³/hr वाली यह चिमनी 200 वर्ग फुट तक के रसोईघर के लिए उपयुक्त हो सकती है।
    • इसमें एलईडी लैंप लगा है, जो खाना बनाते समय आपको पर्याप्त रोशनी देता है।  

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स के अनुसार यह चिमनी तेज आवाज करती है।
    03

    Loading...

  • Loading...

    Glen 90 cm 1200 m/hr Filterless Thermal Autoclean Kitchen Chimney

    Loading...

    90 सेमी वाली Glen ब्रांड की यह किचन चिमनी 2 से 4 और 3 से 5 बर्नर वाले चूल्हे के लिए उपयुक्त हो सकती है। 1200 m³/hr सक्शन क्षमता के साथ मिल रही है, जो कि रसोई से धुआं और दुर्गंध को एक ही बार में दूर कर देती है। इसका शोर स्तर 58 dB है, जो कि इस्तेमाल के दौरान ज्यादा आवाज भी नहीं करती है। आसान इस्तेमाल के लिए यह चिमनी मोशन सेंसिंग तकनीक से लैस है। यानी इसे बस आप अपने हाथ के इशारे से चालू/बंद या फिर स्पीड को कम-ज्यादा कर सकते हैं। वहीं इसका टच सेंसर कंट्रोल आपको लाइट और ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन का उपयोग करने की भी सुविधा देता है। इस चिमनी में 1.5 वाट की दो LED लाइट लगी हुई है,  जो कि खाना बनाते समय पर्याप्त रोशनी भी देती है और ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं करती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वायु प्रवाह क्षमता- ‎1200 सेमी प्रति घंटा
    • शोर स्तर- ‎58 डीबी
    • नियंत्रण प्रकार- ‎टच, मोशन सेंसर
    • वोल्टेज- ‎220 वोल्ट
    • गति की संख्या- ‎3
    • प्रकाश स्रोत प्रकार- ‎एलईडी
    • वाट क्षमता- ‎150 वाट

    खूबियां

    • इस चिमनी में ऑटो क्लीन की सुविधा मिल रही है।
    • इसमें एक हटाने योग्य ऑयल कलेक्टर ट्रे लगी है, जो ग्रीस और तेल की बूंदों को प्रभावी ढंग से इकट्ठा करती है।
    • इसमें ऑटो-ऑफ फंक्शन दिया गया है।

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स इसकी कार्यक्षमता से नाखुश हैं।
    04

    Loading...

  • Loading...

    KAFF K-Series KEC 90A Curved Glass Filterless Auto Clean Kitchen Chimney

    Loading...

    कर्व्ड डिजाइन वाली कांच की यह किचन चिमनी KAFF ब्रांड की है। यह किचन चिमनी 90 सेमी साइज में मिल रही है। इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोल की सुविधा मिल रही है, जिसे आप हाई, मीडियम या लो पर जरूरत के अनुसार चला सकते हैं। 1450 m3/hr सक्शन क्षमता के साथ मिलने वाली यह किचन चिमनी रसोई से धुएं और गंध को प्रभावी ढंग से निकाल फेंकती है। काफ ब्रांड की इस चिमनी में ऑयल कलेक्टर के साथ ड्राई हीट ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे सिर्फ एक स्पर्श के साथ इसमें इकट्ठा हुए तेल को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसमें ऊर्जा-बचत वाली फ्रॉस्टेड एलईडी लाइट लगी हुई है, जो खाना बनाते समय पर्याप्त रोशनी प्रदान करती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वायु प्रवाह क्षमता- 1450 घन मीटर प्रति घंटा
    • माउंटिंग प्रकार- वॉल माउंटेड
    • सामग्री- ‎स्टेनलेस स्टील
    • शोर स्तर- ‎58 dB
    • नियंत्रण प्रकार- टच, मोशन सेंसर
    • वोल्टेज:- 220 वोल्ट
    • गति की संख्या- 3
    • वाट क्षमता- 233 वाट

    खूबियां

    • इस किचन चिमनी में डिजिटल डिस्प्ले लगा है।
    • इसका आकर्षक मैट ब्लैक फिनिश लुक आपकी रसोई की शोभा बढ़ा सकता है।
    • इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ 3 स्पीड के ऑप्शन मिल रहे हैं।

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स को इसका शोर स्तर ज्यादा लगा।
    05

    Loading...

जानें भारतीय रसोई के लिए उपयुक्त रहने वाली चिमनी के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में-

ब्रांड

आकार

सक्शन पावर

खासियत

Faber 60 cm 1000 m³/hr Kitchen Chimney

60 सेमी

1000 m³/hr 

3 स्पीड के ऑप्शन, LED लाइट

Elica 60cm 1500 m3/hr BLDC Filterless Autoclean Kitchen Chimney

60 सेमी

1500 m3/hr

ऑटो क्लीन, बिल्ट-इन ऑयल कलेक्टर, एलईडी लाइटिंग

INALSA EKON 60cm 1100 m³/hr Pyramid Kitchen Chimney With Elegant Look

60 सेमी 

1100 m³/hr

LED लाइटिंग, शक्तिशानी सक्शन पावर

Glen 90 cm 1200 m³/hr Filterless Thermal Autoclean Kitchen Chimney

90 सेमी

1200 m³/hr

ऑटो क्लीन, ऑटो-ऑफ फंक्शन, ऊर्जा बचत करने वाला 2x1.5 वाट एलईडी लैंप

KAFF K-Series KEC 90A Curved Glass Filterless Auto Clean Kitchen Chimney

90 सेमी

1450 m3/hr

ऑटो क्लीन, बिल्ट-इन स्लीक ऑयल कलेक्टर, हाई सक्शन, एलईडी लाइटिंग

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • भारतीय रसोई के लिए किस प्रकार की चिमनी सही रहेगी?
    +
    भारतीय रसोई के लिए उच्च सक्शन पावर बैफल फिल्टर वाली किचन चिमनी ज्यादा सही हो मानी जाती है, जो धुएं, गंध और तेल को प्रभावी ढंग से सोख सके।
  • किचन चिमनी खरीदते समय क्या देखें?
    +
    किचन चिमनी खरीदते समय मुख्य रूप से सक्शन पावर, साइज, फ़िल्टर का प्रकार, शोर का स्तर और रखरखाव में आसानी जैसी सुविधाएं जरूर देखें।
  • 4 बर्नर वाले चूल्हे के लिए कितनी बड़ी चिमनी सही हो सकती है?
    +
    4 बर्नर वाले चूल्हे के लिए 60 से 90 सेमी वाली चिमनी सही हो सकती है।