अगर हाथों से कपड़े धुलना दूबर हो चुका है तो समय आ गया है कि आप हायर की टॉप लोड वॉशिंग मशीन घर ले आएं। हालांकी, जो लोग कई विकल्पों के बीच कंफ्यूज हैं, वो यहां अमेजन पर उपलब्ध 5 अच्छे मॉडल्स देख सकते हैं। Haier अपनी Washing Machine को उन्नत टेक्नोलॉजी और बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले फीचर्स के साथ पेश करता है, जिससे कपड़े धुलने का काम कुशलतापूर्वक किया जा सकता है। इनमें अलग-अलग फैब्रिक के कपड़ों को धुलने के लिए कई तरह के वॉश प्रोग्राम्स होते हैं। वहीं, ये Top Load वॉशिंग मशीन ऊर्जा कुशल भी रहने वाली हैं, क्योंकि इनमें 5 स्टार एनर्जी रेटिंग मिलती है। इनके कुछ मॉडल्स अनोखे ओशिनस वेव ड्रम के साथ आते हैं, जो पानी की तेज लहरें बनाते हुए कपड़ों को गहराई से साफ करते हैं। ये सभी हायर वॉशिंग मशीन फुली ऑटोमैटिक टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे कपड़े धुलने और सूखने का काम आसानी से एक ही टब में हो जाता है। आप नीचे इनके 5 बेहतरीन मॉडल्स देख सकते हैं।
अन्य घरेलू उपकरणों की जानकारी आपको हाउस ऑफ एप्लाइंसेस कैटेगरी पर मिलेगी।