मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर टीवी का साउंड आउटपुट उनकी पतली साइज के कारण इतना अच्छा नहीं होता है, जिस कारण उसे बेहतर बनाने के लिए स्पीकर या साउंडबार की जरूरत पड़ती है। ब्लूटूथ स्पीकर्स के मुकाबले आजकल लोग टीवी के लिए साउंडबार को लेना ज्यादा पसंद करते हैं, जो हर तरह के कंटेंट के ऑडियो की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं। तेज साउंड आउटपुट देने वाले बड़े ब्रांड्स के साउंडबार में आपको वायर्ड व वायरलेस दोनों तरह की कनेक्टिविटी का विकल्प मिल सकता है। वहीं, कुछ ब्रांड्स के Soundbar For TV सबवूफर के साथ आते हैं, जो ऑडियो के बेस को बेहतर बनाने का काम करते हैं।
स्लीक डिजाइन में आने वाले बड़े Brands के साउंडबार आसानी से आपकी टीवी यूनिट में फिट भी हो जाएंगे और इन्हें रिमोट कंट्रोल की मदद से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। साउंडबार में आपको Dolby ऑडियो या एटमॉस टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जो आपको घर पर ही फिल्म थिएटर जैसे साउंड का अनुभव करा सकती है। अगर हम बात करें साउंडबार के बड़े ब्रांड्स की तो सोनी, जेबीएल, जेबरॉनिक्स, Mivi, Boat और गोवो कुछ लोकप्रिय नाम हैं। सराउंड साउंड का आउटपुट देने वाले बड़े ब्रांड्स के साउंडबार आपकी टीवी के अलावा स्मार्टफोन, लैपटॉप व टैबलेट से भी कनेक्ट किए जा सकते हैं।
क्या होम थिएटर सिस्टम से बेहतर होते हैं साउंडबार फॉर टीवी?
साउंडबार को अक्सर होम थिएटर सिस्टम की तुलना में बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि वे इंस्टॉल करने में काफी आसान होते हैं। ज्यादा कॉम्पैक्ट डिजान में आने वाले बड़े ब्रांड्स के Best Soundbar For TV प्रीमियम से लेकर किफायती प्राइस रेंज में आसानी से मिल जाएंगे। होम थिएटर सिस्टम की तरह साउंडबार भी आसानी से टीवी के ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं और यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प होते हैं जो सिंपल डिजाइन वाले एस्थेटिक स्पीकर्स को पसंद करते हैं। होम थिएटर सिस्टम की तरह ही कुछ साउंडबार्स के साथ आपको सबवूफर व रीयर स्पीकर्स भी मिल जाएंगे, जो बेहतर अनुभव प्रदान कर सकते हैं।