सर्दियों में ठंडी हवा और कम नमी के कारण त्वचा का संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसे में तैलीय त्वचा पर एक तरफ अतिरिक्त तेल की समस्या बनी रहती है और दूसरी तरफ रूखापन भी महसूस हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप एक ऐसी स्किन केयर रूटीन अपनाएं जो त्वचा को बैलेंस में रखे, पोषण दे और फटने से बचा कर मुलायम बनाए रखें। इसके लिए आपको रोजाना ऑयल को नियंत्रित करने वाले फेशवॉश से चेहरे को धो सकते हैं, इसके बाद आप अल्कोहल-फ्री टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल तो आप रोजाना 2 बार कर सकती हैं। हफ्ते में कम से कम एक या दो बार हल्की एक्सफोलिएशन कर सकते हैं ताकि डेड स्किन हट सके और त्वचा चमकदार बनी रह सकें। इसके अलावा त्वचा को अंदर से स्वस्थ्य रखने के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए और विटामिन C या एंटीऑक्सीडेंट वाले सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप भी इस सर्दी अपने Oily Skin की देखभाल करने के लिए बढ़िया प्रोडक्ट ढूंढ रही हैं तो यहां 5 बढ़िया विकल्प दिए गए हैं जिन्हें चुन सकती हैं -
इस प्रकार के अन्य लेख पढ़ने के लिए ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जा सकते हैं।