रिस्ट बैंड के साथ जिम वर्कआउट होगा आसान और सुरक्षित!

अगर आप जिम रोजाना जाते हैं, तो रिस्ट बैंड की जरूरत आपको पड़ सकती है। यह न केवल आपके वर्कआउट को सुरक्षित बना सकता है, बल्कि आपको ज्यादा आत्मविश्वास भी दे सकता है। छोटा-सा यह एक्सेसरी आपके फिटनेस सफर को और बेहतर बना सकती है।

रिस्ट बैंड के विकल्प

जिम में वर्कआउट करने वालों के लिए रिस्ट बैंड एक छोटा लेकिन बेहद उपयोगी साथी माना जाता है। यह न सिर्फ आपके हाथों से पसीना पोंछने में मदद कर सकता है, बल्कि आपकी पकड़ यानी ग्रिप को भी मजबूत बना सकता है। जब आप भारी वजन उठाते हैं, तो हाथों में पसीना आने से डम्बल फिसल सकते हैं, ऐसे में रिस्ट बैंड एक सुरक्षा कवच की तरह काम कर सकता है। आजकल बाजार में कई तरह के रिस्ट बैंड उपलब्ध हैं, जिनमें कॉटन, माइक्रोफाइबर और स्ट्रेचेबल मटीरियल से बने हुए आपको मिल सकते हैं। ये हल्के, आरामदायक और पसीना सोखने वाले होते हैं। कुछ तो स्टाइलिश डिज़ाइन में आते हैं, जिन्हें पहनकर आपको फिटनेस के साथ-साथ फैशन का भी एहसास हो सकता है। यहां आपके लिए रिस्ट बैंड के 5 बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं जिनको आप चुन सकते हैं। 

फिटनेस के उपकरणों से जुड़े अन्य जानकारी के लिए आप फिट किट की कैटेगरी पर जा सकते हैं।

Loading...

  • Loading...

    STEIGEN FITNESS Beast Mode Exercise Wrist Wrap Bands

    Loading...

    आकर्षक डिजाइन में आने वाला यह रिस्ट बैंड 100% सुरक्षित माना गया है और इसमें नायलॉन और रबर की सामग्री का उपयोग किया है जो इसे वातावरण के अनुकूल बनाता है। इसमें कोई भी हानिकारक रसायन का उपयोग नहीं किया गया है और यह पीवीसी मुक्त भी है जिससे कोई दुर्गंध नहीं आती है। यह काले रंग में आपको मिल जाएगा और साथ ही एडजेस्टेबल है जिसे आप अपनी कलाई के अनुसार एडजेस्ट कर सकते हैं। इसे महिला और पुरुष दोनों ही अपने वर्कआउट के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लगभग 150 ग्राम का है जिससे कलाई पर भारीपन महसूस नहीं होगा। यह बॉडीबिल्डिंग, वेटलिफ्टिंग, जिम, पावर लिफ्टिंग और क्रॉस ट्रेनिंग के साथ-साथ कलाई की जरूरत वाले किसी भी खेल के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आपको थंब लूप, मजबूत वेल्क्रो क्लोजर और लचीली पकड़ के लिए डुअल इलास्टिक दिए गए हैं। यह आपकी कलाई को ज्यादा आराम से सहारा देने में मदद कर सकता है।

    01

    Loading...

  • Loading...

    FOVERA Wrist Support Band

    Loading...

    जिम या किसी भी फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान कलाई पर ज्यादा दबाव पड़ता है। ऐसे में यह रिस्ट बैंड आपकी कलाई को सुरक्षित और स्थिर रखने में मदद कर सकता है। इसका हल्का और आरामदायक डिजाइन कलाई को हल्का सा दबाव देता है, जिससे लचीलापन बना रहता है और चोट का खतरा कम हो सकता है। यह वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, क्रॉस-फिट, साइकलिंग, स्क्वैटिंग जैसे कई वर्कआउट्स के लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। इसमें दिए गए मजबूत थंब लूप बैंड को आपकी कलाई पर अच्छी तरह फिट रख सकते हैं ताकि यह हर लिफ्ट के दौरान ढीला न पड़े। सिर्फ एक्सरसाइज ही नहीं, यह कलाई के दर्द, टेंडोनाइटिस, कार्पल टनल सिंड्रोम और बार-बार होने वाली कलाई की चोट से राहत दिलाने में भी सहायक हो सकते हैं। पुरुष और महिलाएं दोनों इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Boldfit Wrist Band for Gym Workout

    Loading...

    काले रंग में आने वाला यह रिस्ट बैंड व्यायाम और वर्कआउट के दौरान और बाद में कोमल दबाव से अपनी कलाइयों को सुरक्षित और स्थिर रख सकते हैं। यह कलाई के लचीलेपन में सुधार कर सकता है। इसका वजन 30 ग्राम है और यह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए उपयुक्त हैं, जिनमें खेल, व्यायाम, क्रॉस-फिट, बॉडी बिल्डिंग, साइकिलिंग, स्क्वाटिंग, भारोत्तोलन शामिल हैं। साथ ही, यह कलाई में टेंडोनाइटिस, कार्पल टनल सिंड्रोम और बार-बार होने वाली खिंचाव की चोटों से राहत प्रदान कर सकता है। इसमें मौजूद मजबूत अंगूठे के लूप एक सुरक्षित फिट सुनिश्चित करते हैं, जिससे हर लिफ्ट के दौरान आपके हाथ और कलाई पर मजबूती से टिका रह सके।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Nivia Wrist Band for Gym

    Loading...

    इस रिस्ट बैंड का फ्री साइज डिज़ाइन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसकी लाइटवेट इलास्टिक फैब्रिक कलाई को सांस लेने योग्य कम्प्रेशन और फ्लूइड मूवमेंट देता है, जिससे वर्कआउट के दौरान भारीपन महसूस नहीं हो पाएगा। इसमें दिया गया थंब लूप हाथों को सही जगह पर टिकाए रख सकता है, ताकि वर्कआउट के दौरान लगातार सपोर्ट मिलता रहे। इसका एडजस्टेबल वेल्क्रो स्ट्रैप आपको अपनी जरूरत के अनुसार टाइट या लूज फिट करने की सुविधा दे सकता है। साथ ही, इसकी मजबूत और टिकाऊ क्वालिटी इसे रोजमर्रा की मेहनत झेलने के लिए तैयार बना सकती है। यह कलाई में चोट से बचाव, वेटलिफ्टिंग, जिम, फिटनेस और स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए यह एक भरोसेमंद साथी साबित हो सकता है।

    04

    Loading...

  • Loading...

    HealthHike Adjustable Cotton Wrist Band for Gym

    Loading...

    जिम में वर्कआउट करते समय कलाई का सही सहारा जरूरी माना जाता है। HealthHike का यह रिस्ट बैंड वर्कआउट के दौरान आपके लिए अधिकतम प्रोटेक्शन और स्टेबिलिटी लेकर आ सकता है। यह स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, वेटलिफ्टिंग, क्रॉसफिट जैसी कसरत में कलाई को स्थिर रखकर चोट से बचा सकता है। इसमें दिया गया एडजस्टेबल स्ट्रैप और थंब लूप सही फिट और बेहतरीन ग्रिप कंट्रोल यानी पकड़ नियंत्रण प्रदान कर सकता है, जिससे पुश-अप्स या हेवी प्रेस के दौरान कलाई सुरक्षित और मजबूत बनी रह सकती है। इसका मुलायम और सांस लेने योग्य कॉटन फैब्रिक पसीना सोखने में मदद करता है और त्वचा के अनुकूल अनुभव दे सकता है। यह हल्का, टिकाऊ और आसान इस्तेमाल होने के कारण पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एकदम बढ़िया विकल्प बन सकता है।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • जिम में रिस्ट बैंड पहनना क्यों जरूरी है?
    +
    वर्कआउट के दौरान रिस्ट बैंड पहनना इसलिए जरूरी माना गया है क्योंकि यह कलाई को चोट से बचाने और बेहतर सपोर्ट देने में मदद करता है।
  • क्या रिस्ट बैंड पहनने से कलाई मजबूत होती है?
    +
    रिस्ट बैंड सपोर्ट देता है, लेकिन कलाई की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए व्यायाम जरूरी है। यह वर्कआउट को सुरक्षित और आसान बनाने में मदद करता है कलाई को मजबूती नहीं देता।
  • किस तरह का रिस्ट बैंड जिम के लिए सबसे अच्छा है?
    +
    यदि आप अपने लिए रिस्ट बैंड लेने जा रहे हैं तो इसे सपोर्ट, आराम और एडजस्टेबिलिटी के आधार पर चुन सकते हैं। ताकि यह आपके कलाई की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं।