एकता कपूर ने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स बनाए, जिसके चलते उन्हें टेलीविजन क्वीन कहा जाने लगा। एकता लंबे समय से टेलीविजन जगत में राज कर रही हैं। लगभग हर चैनल पर उनका बनाया कोई न कोई सीरियल, कभी न कभी जरूर आया है। हालांकि आज ओटीटी के आने के बाद से टेलीविजन का चलन कम हो गया है। लेकिन एक वक्त पर टीवी सीरियल्स और खासकर, एकता कपूर के सीरियल्स के लिए दीवानगी अलग किस्म की थी।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' हो या फिर 'कसौटी जिंदगी की', एकता कपूर के बनाए डेली सोप, ऑडियन्स को आज भी याद हैं। यूं तो एकता आज भी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई नए-नए सीरियल्स लेकर आ रही हैं। एक वक्त पर एकता कपूर के लगभग हर सीरियल का नाम 'K'से शुरू होता था। क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं?
टेलीविजन क्वीन एकता का 'K'लेटर से कनेक्शन
हालांकि आज एकता कपूर अपने सीरियल्स के नाम और अक्षरों से भी रखने लगी हैं। लेकिन एक वक्त पर उनके सीरियल्स के नाम 'K'लेटर से ही शुरू हुआ करते थे। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहानी घर-घर की', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'काव्यांजलि' और भी कई ऐसे सीरियल्स हैं, जिनके नाम एकता ने 'K'लेटर से शुरू किए थे। यहां तक कि जब उन्होंने महाभारत पर सीरियल बनाया था, तो उन्होंने उसका नाम 'कहानी हमारे महाभारत की' रखा था ताकि नाम की शुरुआत 'K'लेटर से हो सके।
यह भी पढ़ें- बेटे के साथ ऐसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं एकता कपूर
क्या थी वजह?
एकता कपूर एक वक्त पर अपने हाथों में कई अंगूठियां भी पहना करती थी। कई बार इस का भी जिक्र हुआ है कि एकता कपूर एस्ट्रोलॉजी और न्यूमरोलॉजी में काफी विश्वास रखती हैं। खैर, अब इन बातों में सच्चाई है या नहीं, यह तो नहीं पता। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान, जब एकता कपूर से 'K'लेटर से उनके कनेक्शन और बाकी सब चीजों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह अंधविश्वासी नहीं हैं, बस कुछ चीजों को लेकर उनका भरोसा कुछ पक्का है और वह उसे नहीं बदलना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें-एकता कपूर को इन सीरियल ने बनाया कॉन्टेंट क्वीन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों