'अनुपमा' सीरियल मोस्ट पॉपुलर डेली सोप में से एक है। इस सीरियल की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद है। 'अनुपमा', शो की पॉपुलैरिटी बहुत अधिक इसलिए भी है क्योंकि लोगों को रुपाली गांगुली की एक्टिंग बहुत पसंद है और उनका किरदार बिलकुल असली नजर आता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि रुपाली गांगुली से पहले इस रोल के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को यह रोल ऑफर किया गया था।
भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने मीडिया इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें फेमस डेली सोप 'अनुपमा' का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस सीरियल को करने से मना कर दिया था। अनुपमा का ऑफर रिजेक्ट करने के पीछे का कारण पाखी ने बताया था कि उन्हें पहले शानदार शो के कई ऑफर्स मिले थे और टीवी शो नहीं करने का भी उन्होंन फैसला केवल समय और कमिटमेंट के कारण लिया था। वह बैक-टू-बैक फिल्में कर रही थी और टीवी शो 'रज्जो' की शूटिंग भी कर रही थी। अनुपमा सीरियल में फिलहाल लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कर रही हैं। रुपाली गांगुली इससे पहले 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
इसे भी पढ़ेंःआलीशान घर से लेकर करोड़ों की प्रॉपर्टी तक, जानें अनुपमा की नेट वर्थ
पाखी को टीवी और फिल्में दोनों में ही काम करना बहुत पसंद है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए यह भी शेयर किया है, "मैंने सबसे अधिक आनंद टीवी शोज को करने में लिया, इसमें कोई संदेह नहीं है कि फिल्मों में अभिनय करते समय अलग आकर्षण होता है। टेलीविजन एक रोजमर्रा का माध्यम है जिसके लिए एक समर्पित समय सीमा की आवश्यकता होती है। इसके फायदे और नुकसान भी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे टीवी और फिल्में दोनों करने में मजा आता है, क्योंकि टीवी हर घर के दर्शकों के बीच बड़ी पहचान देता है, और यह एक रोजमर्रा का काम भी है, जबकि फिल्में बहुत अधिक अलग होती हैं, साथ ही आपके पास फिल्मों में अधिक गुंजाइश होती है जिसके कारण फिल्मों के लिए मेरी पसंद कभी दूर नहीं जाएगी। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी एक का चयन नहीं कर सकती, मैंने दोनों प्रक्रियाओं का आनंद लिया है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंःअनुपमा बनी रुपाली गांगुली को क्यों सुनने पड़ते थे लोगों के ताने? बताई ये बात
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।