साउथ के सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। फिल्म को दर्शक और फैंस ने खूब पसंद किया था। यदि आप किसी कारण से इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख पाए थे, तो अब आप इसे घर बैठे OTT पर देख सकते हैं। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसे इन OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है। हनुमान OTT पर 16 और 18 मार्च को रिलीज हुई है। भले ही फिल्म का बजट 40 करोड़ था लेकिन इतने कम बजट में बनने के बाद भी 200 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने इतिहास रच दिया था। दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए चलिए जान लेते हैं कि हनुमान को आप किन OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
हनुमान फिल्म हुई इन ओटीटी पर रिलीज (Hanuman OTT Release)
हनुमान फिल्म साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक है। इस सुपरहिट फिल्म को आप OTT के ZEE5 और Jiocinema ऐप पर देख सकते हैं। पहले इस फिल्म को 8 मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश फिल्म के OTT रिलीज डेट को पोस्टपोन करते हुए 16 मार्च को रिलीज किया गया है। वहीं फिल्म का तेलगु वर्जन भी Zee5 पर 18 मार्च को रिलीज किया जा चुका है। हिंदी और तेलुगु वर्जन के बाद अब बारी है कन्नड़, मलयालम और तमिल के दर्शकों की। प्रशांत वर्मा ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दर्शकों को यह खुशखबरी दी है कि 5 अप्रैल से हनुमान के कन्नड़, मलयालम और तमिल वर्जन को Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे तीन अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज कर रही है (OTT पर देखें कंगना की ये सुपरहिट फिल्में)।
इसे भी पढ़ें: एक बार फिर लौटकर आ रहे हैं 'बाबा निराला', जानिए कब रिलीज होगा बॉबी देओल की सीरीज Aashram का चौथा सीजन
हनुमान फिल्म के बारे में
बता दें कि फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और करीब दो महीने बाद OTT के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखा जा सकता है। फिल्म में एक गांव के लड़के की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के नायक हनुमंथु को भगवान हनुमान की शक्ति का आशीर्वाद मिला हुआ है। फिल्म में अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय जैसे मंझे हुए एक्टर ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म में एक्शन और कॉमेडी दोनों है, जो दर्शकों को फिल्म के आखिर तक बनाए रखती है (रोमांटिक फिल्में हैं पसंद तो ओटीटी पर देखें ये फिल्म)।
इसे भी पढ़ें: Upcoming Bollywood Movies 2024: अप्रैल में रिलीज होगी ये जबरदस्त फिल्में, देखें लिस्ट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों