Bollywood Movies Releases In April 2024: अप्रैल में रिलीज होगी ये जबरदस्त फिल्में, देखें लिस्ट

अप्रैल में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अप्रैल में कौन- कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और आप इन फिल्मों को किस प्लेटफार्म पर देख सकती हैं। 

 

best movies releasing in april

साल 2024 की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से हुई हैं। इस साल के शुरुआत से ही कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। वहीं अप्रैल के महीने में कई जबरदस्त फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इन फिल्मों को आप बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस साल कौन- कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

इराह (IRaH)

डीपफेक एआई और डेटा हार्वेस्टिंग के खतरों को उजागर करती हैं यह खास फिल्म। यह फिल्म 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में रोहित बोस रॉय, राजेश शर्मा, करिश्मा कोटक, अमित चना मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म में काफी कुछ नया और खास होने वाला है।

बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लगातार सुर्खियों में है। दोनों ही एक्टर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म में स्टंट करते हुए नजर आने वाले हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को आप बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल को देख सकते हैं। फिल्म में दुश्मन के साथ ही साथ आपको अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जंग देखने को मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें:Bade Miyan Chote Miyan का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार एक्शन करते नजर आए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

मैदान (Maidaan)

अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वहीं देखना यह खास होगा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कमाली है। ट्रेलर में साल 1952 से लेकर 1962 तक के दौर को काफी बखूबी से दिखाया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉलर और कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आप बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल को देख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:तो 'दीवाना' नहीं, बल्कि यह होती शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, इस एक्ट्रेस के कहने पर बदला गया था फैसला

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- fan page instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP