
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी वेब सीरीज और फिल्में मौजूद हैं। अगर आप फाइनेंस से जुड़ी फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज बताएंगे जो आप ओटीटी पर देख सकती हैं।
हर्षद मेहता के जीवन पर बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 में शेयर मार्केट और इनवेस्टमेंट को दिखाया गया है। स्कैम 1992 अब तक की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है। इसमें प्रतीक गांधी को हर्षद मेहता का किरादार निभाने के लिए काफी सराहा गया था। यह वेब सीरीज आप सोनी लिव पर देख सकती हैं।
से भी पढ़ें:हकीकत पर आधारित ये हिंदी वेब सीरीज जिसने दर्शकों को मोह लिया
इसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। यह एक बैंक कर्मचारी की कहानी है जो अपने पति का कर्ज वसूलते हुए खुद को बचाने की कोशिश करती है।(सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये हिंदी वेब सीरीज)
यह कहानी तब बदल जाती है जब उसे अपने घर में ही नकदी का असीमित स्रोत मिल जाता है, लेकिन नोटबंदी की घोषणा हो जाती है। यह वेब सीरीज में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वह कर्ज चुकाने में सफल होती है या नहीं। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
क्राइम थ्रिलर और फाइनेंस से जुड़ी वेब सीरीज मनी हीस्ट दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। नेटफ्लिक्स की बेहद चर्चित वेब सीरीज में से एक मनी हीस्ट भी है। मनी हाइस्ट के सभी सीजन में कहानी बहुत शानदार तरह से पेश की गई है। चोर किस तरह से पैसों के लिए अलग-अलग तरह से चोरी करते हैं यह इस वेब सीरीज का सबसे दिलचस्प हिस्सा है।
भले ही नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बैड बॉय बिलेनियर-इंडिया' विवादों में घिरी थी लेकिन इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। नेटफ्लिक्स ने देश के बड़े घोटाले पर डॉक्यूमेंट्री के रूप में वेब सीरीज को पेश किया है। यह सीरीज भारत के सबसे बदनाम कारोबारियों को बनाने और उनके लालच, फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार को दिखाती है।
आप ये सभी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- Youtube/freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।