हकीकत पर आधारित ये हिंदी वेब सीरीज जिसने दर्शकों को मोह लिया

आपने कई सारी फिल्में और वेब सीरीज देखी होंगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसे भी कई वेब सीरीज हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। चलिए हम आफतो इन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं। 

web series which are based on true events in hindi

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी वेब सीरीज और मूवी रिलीज होती हैं। कई वेब सीरीज तो ऐसी होती हैं जिन्हें बनाने में अधिक बजट नहीं लगता है लेकिन उनकी कहानी और किरदारों की एक्टिंग लाजवाब होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज बताएंगे जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं।

1)मुंबई डायरीज

hindi web series which are based on true events

26 नवंबर 2011 को मुंबई में एक ऐसा आतंकी हमला हुआ था जो हम कभी नहीं भूल पाएंगे। मुंबई शहर पर जो आतंकी हमला हुआ था, 'मुंबई डायरीज' वेब सीरीज उसी घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज में जिस तरह से किरदारों ने एक्टिंग की है वह काबिले-तारीफ है। मुंबई डायरीज में यह दिखाया गया है कि आतंकवादियों ने कैसे मुंबई ताज पर हमला किया था और लोगों ने इंसानियत को गोलियों से छलनी होते हुए देखा था। इस वेब सीरीज में निर्देशक ने हास्य भरने की गलती नहीं की है और पूरी कहानी को सही रूप से दिखाया है। इस वेब सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।

2)दिल्ली क्राइम

दिल्ली क्राइम वेब सीरीज साल 2012 में गैंगरेप की घटना पर आधारित वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से गैंगरेप के छह आरोपियों को पकड़ा था और दिल्ली में हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था वह दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में रसिका दुग्गल, शेफाली शाह, राजेश तैलंग आदि कई एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। दिल्ली क्राइम वेब सीरीज के दो सीजन हैं और दोनों ही सीजन की कहानी एक-दूसरे से अलग है।इसे भी पढ़ेंः ये 11 फिल्में आपको करवाएंगी भारत दर्शन

3)स्कैम 1992

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए साल 1990 से 1992 का समय बड़े बदलाव का वक्त था और इस समय ही हर्षद मेहता ने करीब 4,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। घोटाले के मुख्य आरोपी हर्षद मेहता का 2002 में निधन हो गया, लेकिन इस स्टॉक मार्केट स्कैम पर वेब सीरीज 'स्कैम 1992' रिलीज हुई जिसमें इस स्कैम को दिखाया गया है और सभी किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया था। यह वेब सीरीज आप सोनी लिव पर देख सकती हैं। (यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं आप ये 5 वेब सीरीज)

4)जामताड़ा

View this post on Instagram

A post shared by Jamtara (@jamtara2.0)

नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज में झारखंड के जामतारा जिले में फिशिंग रैकेट को दिखाया गया है। वेब सीरीज में यह दिखाया गया है कि कैसे फोन उठाने वाले को तरह-तरह की बातों में उलझाया जाता है और किसी तरह उनके बैंक का खाता नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर और फिर मोबाइल पर आने वाला ओटीपी नंबर हासिल कर लिया जाता है।

इन सभी वेब सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP