'द ब्रोकन न्यूज' से लेकर 'भक्षक' तक, ओटीटी पर देखें सीक्रेट जर्नलिज्म पर बेस्ड ये फिल्में और सीरीज

Journalism Based Movies:बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो मीडिया और जर्नलिज्म पर आधारित हैं। अगर आप खुफिया पत्रकारिता पर बेस्ड कहानियों के शौकीन हैं, तो आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी सीरीज और मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।
journalism based films
journalism based films

हम सभी ने फिल्मों में ऐसा सीन तो जरूर देखा होगाजब किसी बड़ी घटना को कवर करने के लिए पत्रकार का जमावड़ा लगा होता है।बॉलीवुड के कुछ फिल्मकारों ने मीडिया और जर्नलिज्म के पेशे पर आधारित फिल्में बनाई हैं। अगर आप खुफिया आधारित फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

'द ब्रोकन न्यूज'(The Broken News)

साल 2022 में रिलीज हुई सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' एक न्यूजरूम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन विनय वैकुल ने ZEE5 पर किया है। इसमें जयदीप अहलावत, सोनाली बेंद्रे, श्रिया पिलगांवकर, जय उपाध्याय, इंद्रनील सेनगुप्ता , तारुक रैना , आकाश खुराना और किरण कुमार ने अभिनय किया है। यह ब्रिटिश सीरीज प्रेस की रीमेक है। पहले सीजन की सफलता के बाद, ZEE5 ने मार्च 2023 में दूसरे सीजन के लिए सीरीज का नवीनीकरण किया। वहीं, दूसरे सीजन का प्रीमियर 3 मई, 2024 को हुआ।

'भक्षक'(Bhakshak)

Bhakshak

साल 2024 में रिलीज हुए फिल्म 'भक्षक' क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो मुजफ्फरपुर आश्रय मामले पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित द्वारा किया गया। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं ताम्हणकर जैसे तमाम कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस वर्क लोड को वीकेंड पर करना चाहती हैं छू-मंतर, तो ओटीटी पर देख डालें ये पांच कॉमेडी थ्रिलर फिल्में

'स्पॉटलाइट'(Spotlight)

Spotlight

साल 2015 में आई फिल्म 'स्पॉटलाइट' अमेरिकी जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन टॉम मैकार्थी ने किया है और मैकार्थी और जोश सिंगर ने लिखाहै। फिल्म में मार्क रफालो, माइकल कीटन, राहेल मैकऐड्म्स , जॉन स्लेटी, स्टेनली टुकी, ब्रायन डी' आर्सी जेम्स, लिव श्राइबर और बिली क्रुडुप जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'नो वन किल्ड जेसिका' (No One Killed Jessica)

No One Killed Jessica

'नो वन किल्ड जेसिका' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे राजकुमार गुप्ता ने लिखा है। इसमें विद्या बालन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं। जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित यह फिल्म एक बारटेंडर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक राजनेता के बेटे द्वारा गोली मारे जाने के बाद मर जाती है और उसकी बहन अपनी मौत के लिए न्याय पाने के संघर्ष में लगी रहती है। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ें-Hollywood Horror Films: कमरे से बाहर निकलने में भी लगेगा डर, अगर देख ली हॉलीवुड की ये 5 हॉरर फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP