
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की धमाकेदार सीरीज का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही सुष्मिता सेन का गौरी सावंत का किरदार सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। इस ट्रेलर को खुद सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'गौरी आ गई है अपने स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की कहानी लेकर'। इसमें आपको सुष्मिता का यह रूप देखने को मिलेगा।

ताली का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई है। आप इस ट्रेलर में देख सकती हैं कि कैसे गौरी समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। इसी संघर्ष की लड़ाई उन्हें सोशल वर्कर बनाती है जो समाज के लिए काम करती है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन का पावरफुल अंदाज दिखाया गया है, जिसका अंदाजा आप इस ट्रेलर को देखकर लगा सकती हैं।
View this post on Instagram
रवि जाधव के निर्देशन में बनी सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज (रियल लाइफ बेस्ड वेब सीरीज) ताली जिसमें वो गौरी सावंत का रोल प्ले कर रही हैं वो 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी। ये कोई फिक्शन सीरीज नहीं है बल्कि ये रियल लाइफ पर आधारित वेब सीरीज है। इसे आप जियो सिनेमा पर मुफ्त में भी देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Sushmita Sen ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी पर शेयर की इंस्पायरिंग वीडियो
इस ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज ताली में सुष्मिता सेन (सुष्मिता सेन वेब सीरीज) ट्रांसजेंडर रोल निभाती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर में उन्हें समाज की कई कुरीतियों को झेलते हुए दिखाया गया है। जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
बता दें कि सुष्मिता सेन ने इसका फर्स्ट लुक पिछले साल अक्टूबर में शेयर किया था। उन्होंने इसके नीचे एक कैप्शन भी डाला था। जिसमें उन्होंने लिखा था 'ताली - बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी। इस रोल को करने के लिए उन्होंने अपने आपको सौभाग्यशाली माना है, साथ ही उन्हें गर्व है कि इस तरह की कहानी का हिस्सा बनी है।
इसे भी पढ़ें: बेटी अलीसा के साथ इन खुशनुमा तस्वीरों में झलकता है मां सुष्मिता का प्यार
अगर आपको भी इसका ट्रेलर अच्छा लगे तो इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद इसे देखने जरूर जाएं और अपनी प्रतिक्रिया इसके बारे में जरूर शेयर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।