स्त्री के अलावा ओटीटी पर देखें राजकुमार की ये पांच फिल्में

15 अगस्त के मौके पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री-2'  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की स्टोरी और गाने सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। वैसे इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजकुमार राव की कई फिल्में आ चुकी है।

 
rajkummar rao films

राजकुमार राव बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों की लिस्ट में शुमार है। अपनी एक्टिंग और हर एक किरदार में फिट बैठने वाले राजकुमार राव को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अगर आप स्त्री-2 के अलावा एक्टर की और भी फिल्में देखना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सभी फिल्में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएंगी।

'स्त्री' (Stree)

साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की कहानी और सितारों की एक्टिंग से फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'काय पो छे' (Kai Po Che)

Kai Po Che

तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित फिल्म 'काय पो छे' में अमित साध, सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ये बेहतरीन फिल्में आप भी देख लें

'बरेली की बर्फी' (Bareli Ki barfi)

कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की फिल्म ''बरेली की बर्फी' साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'श्रीकांत' (Srikant)

दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित फिल्म 'श्रीकांत' में राजुकमार राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr And Mrs. Mahi)

जान्हवी कपूर-राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रोमांस, इमोशंस और क्रिकेट से भरपूर इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'न्यूटन' (Newton)

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'न्यूटन' की कहानी नक्सल प्रभावित इलाकों में इलेक्शन करवाने से जुड़ी हुई है। इस मूवी में मुख्य भूमिका में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अंजली पाटिल, मयंक तिवारी और मुकेश प्रजापति नजर आए थे।

'शादी में जरूर आना' (Shaadi mein Zaroor Aana)

फिल्म 'शादी में जरूर आना' राजकुमार राव की टॉप फिल्मों में शामिल है। साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में राजकुमार राव और कृति खरबंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त को ऐसे करें सेलिब्रेट, OTT पर देखें देशभक्ति पर आधारित ये फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Imdb, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP