Special Ops 2 Release Date: केके मेनन और ताहिर में फिर छिड़ेगी जंग...जानें ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 

Special Ops Season 2 Trailer Out: 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस में इसे लेकर काफी एक्साटमेंट थी। फैंस इसकी रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म की भी जानकारी अनाउंस हो चुकी है। आइए जानें, कब और कहां देखें  'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-18, 13:00 IST
Special Ops Season 2 Trailer Out

Special Ops Season 2 OTT Release Date: मच अवेडेट वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन जल्दी ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। भारत की सबसे हिट मानी जाने वाली केके मेनन और करण टैकर की डायरेक्टेड हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। मार्च 2020 में इसका पहला सीजन स्ट्रीम हुआ था। पहला सीजन दर्शकों के दिलों पर छा गया था, जिसके बाद से फैंस लंबे समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार खत्म हो चुका है। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का धांसू ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसकी रिलीज डेट से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक की अनाउंसमेंट हो चुकी है। आइए जानें, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 कब और कहां रिलीज होगा?

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 कब रिलीज होगी? (Special Ops Season 2 OTT Release Date)

फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के डायरेक्शन में बनी स्पाई-थ्रिलर सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 जियो हॉटस्टार पर 11 जुलाई 2025 से स्ट्रीम होने वाला है। इसके सभी एपिसोड्स प्रीमियर के दिन से ही उपलब्ध होंगे। सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। इसका सीजन 2 पूरी तरह से साइबर वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आसपास ही घूमता नजर आएगा। सीरीज एकदम ट्रेंडिंग मुद्दे पर हिट करते हुए, तैयार की गई है।

'स्पेशल ऑप्स 2' का ट्रेलर (Special Ops Season 2 Trailer)

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में ताहिर राज विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी इस सीजन को और भी खतरनाक बनाने वाली है। ट्रेलर में ताहिर बहुत ही स्टाइलिश और खतरनाक नजर आ रहे हैं। उनका ये अंदाज दर्शकों के दिलों में घर करन वाला है। इसके ट्रेलर की शुरुआत में AI टेक्नोलॉजी के नफा नुकसान दिखाए गए हैं। तभी एक साइंटिस्ट किडनैप हो जाता है। ट्रेलर में आगे भारत के यूपीआई डेटा का भी जिक्र आता है, जिसे दूसरे देश में बैठा एक शख्स मैन चुराना चाहता है। हिम्मत सिंह साइंटिस्ट को बचाने और देश के डेटा को लीक होने से बचाने के मिशन पर हैं। कहानी बहुत ही दमदार और अट्रैक्टिव लग रही है।

'स्पेशल ऑप्स 2' की स्टार कास्ट (Special Ops Season 2 Cast)

स्पेशल ऑप्स 2 में केके मेनन हिम्मत सिंह की भूमिका में फिर से तहलका मचाएंगे। इसके अलावा, सीरीज में विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, परमीत सेठी, कली प्रसाद मुखर्जी, मुजम्मिल इब्राहिम, दिलीप ताहिल और प्रकाश राज भी शामिल हैं।

यह भी देखें-थिएटर में पहली बार मिले थे केके मेनन और निवेदिता भट्टाचार्य, सालों तक छुपाई थी अपनी शादी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP