herzindagi
heeramandi on netflix

Heeramandi Reaction and Review: नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' हुई रिलीज, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज़ हो गई है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन समेत कई मशहूर सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-05-01, 16:44 IST

Heeramandi Social Media Reviews: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर जितने उत्साहित खुद भंसाली हैं उससे कही ज्यादा एक्साइटमेंट लोगों के बीच देखने को मिल रही है। आज यानी कि 1 मई को 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। 

'हीरामंडी' सीरीज के बारे में (About Heeramandi Series) 

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' मल्टीस्टारर सीरीज है जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन समेत कई मशहूर सितारे एक साथ अपनी अदायकी का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। करीब 15 साल से संजय लीला भंसाली इस सीरीज को लोगों के बीच लाने के लिए बेकरार थे जो कि तवायफों की जिंदगी पर आधारित है। 

social media reaction on heeramandi

बता दें कि हीरामंडी की कहानी पाकिस्तान के लाहौर में स्थिति रेड लाइट एरिया से जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि पाकिस्तान की इस जगह पर कभी सोने और हीरे बिका करते थे। इसी कारण से इसका नाम हीरामंडी पड़ा। यही वजह है कि इस जगह से जुड़ी हर एक बारीखी को संजय लीला भंसाली ने अपनी सीरीज में भी उतारने की पूरी कोशिश की है। 

'हीरामंडी' पर सोशल मीडिया रिएक्शन (Social Media Reactions On Heeramandi)

जहां एक ओर इस फिल्म के गानों ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं, अब एक-एककर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। लोग सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोयराला की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ नेगेटिव पब्लिक रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं।

आप भी इस आर्टिकल के जरिये संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का क्या रिएक्शन है, यहां जान सकते हैं और साथ ही, अपना रिएक्शन भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: imbd

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।