इस हफ्ते लोगों को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। खासतौर पर उन्हें, जो सिनेमाघरों में जाकर सैयारा मूवी नहीं देख पाए। जी हां, आपको बता दें कि बड़े पर्दे पर ताबड़-तोड़ कमाई के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार है। ऐसे में आप ओटीटी पर इस मूवी का लुफ्त उठा सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, सैयारा के अलावा दो और बड़ी मूवी हैं, जिन्हें आप वीकेंड पर अपनों के साथ देख सकती हैं? जी हां, ऐसे में यह जानना तो बनता है कि ओटीटी पर इस हफ्ते कौन कौन-सी फिल्में आपका मनोरंजन करने आ रही हैं। जानते हैं आगे...
सैयारा एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें वाणी और कृष की प्रेम कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 329.49 करोड़ का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 570.07 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया।
इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी द्वारा किया है। वहीं, इसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है। बता दें कि ये मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, जहां दर्शक इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में आने के बाद अब ये नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
बता दें कि कूली मूवी 11 सितंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सुना जा सकता है। हालांकि, हिंदी वर्जन के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा। ये फिल्म सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी।
वहीं इसकी कमाई की बता करें तो ये 25 दिन में 284.47 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। इसकी वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 513.70 करोड़ रुपये है। इस मूवी का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। जबकि, रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, आमिर खान, रचिता राम और पूजा हेगड़े जैसे बड़े कलाकार अपने हुनर से इस मूवी में हमारा मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में अब ये ओटीटी पर ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें - Hindi Dubbed Korean Drama: अगर है कोरियन ड्रामा देखने का शौक तो हिंदी में देखें ये 5 शो, हॉरर से लेकर मिस्ट्री तक सब मिलेगा
द रॉन्ग पेरिस कॉमेडी फिल्म 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये मूवी डाउन नामक एक आर्टिस्ट की कहानी पर बनाई गई है।
मुख्य भूमिकाओं के रूप में इस फिल्म में मिरांडा कॉसग्रोव और पियर्सन फोडे नजर आएंगे। ये फिल्म आप अंग्रेजी भाषा में सुन सकते हैं। वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ देखने के लिए ये मूवी एक अच्छा ऑप्शन साबितो हो सकती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- imdb
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।