-1758570696154.webp)
अगर आपको भी कॉमेडी मूवी देखने का बहुत शौक है और आप कुछ ना कुछ कॉमेडी फ़िल्में देखती रहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही एक जैसी बोरिंग मूवी देखने की जरूरत है। अब आप 2025 की लेटेस्ट कॉमेडी मूवी देख सकती हैं। इन मूवी को देखने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगी। आइए जानते हैं इन पांच मूवीज के बारे में।
अगर आपको कॉमेडी फिल्में देखना बहुत पसंद हैं, तो अब आप हाउसफुल 5 का घर बैठे मजा उठा सकती हैं। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख सहित कई दिक्कत कलाकार है, जिनकी धुआंधार एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी। आप इस मूवी को परिवार वालों के साथ या दोस्तों के साथ बैठकर देख सकती हैं।
-1758571474630.jpg)
इसके अलावा अगर आप को कॉमेडी फिल्म देखना पसंद है और आप वेलकम या धमाल जैसी फिल्मों को देखकर बोर हो गई है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप मेट्रो इन दिनों फिल्म भी देख सकती हैं। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर सहित कई दिक्कत एक्टर एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। अगर आपको कॉमेडी फ़िल्में पसंद हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
-1758571484826.jpg)
यह भी पढ़ें: War 2 OTT Release: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म वॉर' 2 जानें कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
यही नहीं आपको अगर कॉमेडी के साथ हॉरर मूवी देखना भी बहुत पसंद है, तो अब आपके लिए द भूतनी फिल्म भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर रिलीज हुई है। इसे आप अपने दोस्तों या फैमिली वालों के साथ देख सकती हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय जैसे कई कलाकार ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है।
-1758571494697.jpg)
क्राइम-कॉमेडी फिल्म मडगाँव एक्सप्रेस, जिसे अभिनेता कुणाल खेमू ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में तीन बचपन के दोस्तों की कहानी को बताया गया है। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं। दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी जैसे कई कलाकार है।
-1758571503934.jpg)
यह भी पढ़ें: हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।