Web Series And Movies To Release In March 2025: फिल्मों के लिहाज से फरवरी का महीना बहुत ही शानदार साबित हुआ। इस महीने में छावा जैसी शानदार फिल्म रिलीज हुई। मार्च का महीना भी शुरू हो चुका है। मूवीज लवर्स इस महीने की ओटीटी रिलीज लिस्ट के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। होली वाले इस महीने में ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज के कई नए रंग देखने को मिलेंगे। हिंदी ऑडियंस के लिए मार्च 2025 बहुत ही खास साबित होने वाला है। इस महीने इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां से लेकर दुपहिया तक ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। आइए जानें, मार्च 2025 में OTT पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं?
यह भी देखें-March Release Movies In Theatre: मार्च महीने में थियेटर रहेगा गुलजार, रिलीज होने जा रही हैं बॉलीवुड-साउथ और हॉलीवुड की ये धांसू फिल्में
नादानियां
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। 'नादानियां' OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 7 मार्च पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है।
दुपहिया
बीते कुछ वक्त से दर्शकों को ग्रामीण इलाकों पर बनी कहानियां काफी पसंद आने लगी हैं। अगर आपको पंचायत और लापता लेडीज पसंद आई थी, तो आपको दुपहिया भी जरूर देखनी चाहिए। इस वेब सीरीज में धड़कपुर गांव की कहानी दिखाई गई है। 25 साल से इस गांव में किसी तरह का क्राइम नहीं हुआ। 7 मार्च को आप इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
द वेकिंग ऑफ ए नेशन
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' वीभत्स नरसंहार के पीछे की कहानी को दिखाने वाली है। तारुक रैना ने वेब सीरीज में अहम भूमिका निभाई है। यह सीरीज ब्रिटिश राज की क्रूरता और साजिशों को दुनिया के सामने लाने वाली है। इसे आप 7 मार्च को सोनी लिव पर देख सकते हैं।
बी हैप्पी
बी हैप्पी सिंगल फादर और उनकी बेटी की कहानी है। इसमें बाप-बेटी के बीच का बॉन्डिंग दिखाया गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा नोरा फतेही, नसीर, इनायत वर्मा और जॉनी लीवर जैसे एक्टर हैं। रेमो ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म होली के दिन 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियोज पर रिलीज होने वाली है।
इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे रही है। 17 मार्च को फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
आजाद
राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म आजाद भी अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रही। मेकर्स ने ओटीटी पर इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन इसे मार्च में ही रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी देखें- Anora से लेकर Dune तक...OTT पर देखें ये Oscar Nominated Movies
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों