March Release Movies In Theatre: मार्च महीने में थियेटर रहेगा गुलजार, रिलीज होने जा रही हैं बॉलीवुड-साउथ और हॉलीवुड की ये धांसू फिल्में

Movies Release In March: यदि आप भी सिनेमा लवर हैं तो मार्च का महीना आपके लिए बेहद अच्छा साबित होने वाला है। आज हम आपको इस महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इन फिल्मों को आप भी थियेटर में जाकर एन्जॉय कर सकते हैं।  
John Abraham The Diplomat

मार्च का महीना शुरु हो चुका है। सिनेमा जगत के प्रेमियों के लिए यह महीना बेहद खास होने वाला है। यदि आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आप सिनेमाघरों में फिल्में भी जरूर देखने जाते होंगे। साथ ही, आपको रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार रहता होगा। अगर ऐसा है तो आज का यह लेख आपको बेहद पसंद आने वाला है। वैसे तो हर हफ्ते के शुक्रवार को थियेटर्स में नई मूवीज रिलीज होती है। इनमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और हॉरर सभी शामिल होती हैं।

यदि आप भी इस महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको मार्च महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड सभी कैटेगरी शामिल हैं। एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और रोमांस से भरपूर ये फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में यदि आप सिनेमा के शौकीन हैं, तो तैयार हो जाइए और नोट कर लीजिए सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इन फिल्मों की रिलीज डेट और नाम।

द डिप्लोमैट (The Diplomat)

the diplomat

जॉन अब्राहम स्टारर ड्रामा थ्रिलर फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) 14 मार्च, 2005 को रिलीज होने जा रही है। यानि फिल्म होली के मौके पर थियेटर में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुके हैं। जिसमें जॉन अब्राहम की एकदम रियल हीरो की छवि में नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी भारत के मशहूर डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन पर आधारित है।

एल2: एम्पुरान (L2: Empuraan)

south film

मलयालम भाषा की यह क्राइम, एक्शन ड्रामा मूवी एल2: एम्पुरान 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, और टोविनो थॉमस जैसे कलाकार हैं। यह लूसिफर फिल्म का दूसरा पार्ट है। ऐसे में यह एक सीक्वल ड्रामा मूवी है। पैन इंडिया रिलीज हो रही यह मूवी आपको मलयालम समेत तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी देखने को मिलेगी।

मिक्की 17 (Mickey 17)

micky 17

मिक्की 17 साइंस फिक्शन ब्लैक कॉमेडी कोरियन फिल्म है। इस मूवी में रॉबर्ट पेटिंसन, नाओमी एकी, स्टीवन येऊन, टोनी कोलेट और मार्क रफालो मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 मार्च 2025, को रिलीज होगी। कोरियन लवर्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन बोंग जून-हो ने किया है। मिकी बार्न्स मूवी में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की भूमिका में नजर आए हैं।

सिकंदर (Sikandar)

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) भी मार्च महीने में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। हाल में फिल्म का धमाकेदार टीजर सामने आया है। जिसको देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। हालांकि मूवी की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

इसके अलावा लीगली वीर, द मंकी, इंटरवेल समेत और भी कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जिसको आप सिनेमाघरों में जाकर अपनी पसंद के अनुसार देख सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP