herzindagi
korean drama of song joong ki

Song Joong-ki के ये 5 कोरियन ड्रामा आपको बना देंगे फैंस, जल्दी देखें!

5 Must Watch Song Joong Ki K Dramas: एक्शन दृश्यों समेत कई शानदार किरदारों को निभाने वाले सॉन्ग जोंग की के कुछ कोरियन ड्रामा आपको जरूर देखने चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 19:52 IST

5 Must Watch Song Joong Ki K Dramas: साउथ कोरिया के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में सॉन्ग जोंग की का नाम भी शामिल है। अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है। फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या वेब सीरीज के कैरेक्टर्स, फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं। आज हम आपके लिए सॉन्ग जोंग की के 5 कोरियन ड्रामा लेकर आए हैं जो आपको जरूर देखने चाहिए। 

विन्सेन्जो  (Vincenzo)

विन्सेन्जो ड्रामा 2021 में रिलीज हुआ था। सॉन्ग जोंग की ने इस ड्रामा में विन्सेन्जो की भूमिका निभाई थी, जो इटली में एक दक्षिण कोरियाई मूल का माफिया था। यह ड्रामा ग्लोबल रिलीज के कारण पूरे एशिया में हिट हुआ था। 

इसे भी पढ़ेंः  पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा

द इनोसेंट मैन ( The Innocent Man)

प्यार और विश्वासघात पर आधारित द इनोसेंट मैन ड्रामा में सॉन्ग जोंग की को बुरा किरदार निभाते देखेंगे। इस ड्रामा में  सॉन्ग जोंग की को प्रेमिका धोखा दे देती है। अगर आप सॉन्ग जोन्ग की को सिर्फ एक चॉकलेट बॉय प्रेमी से अलग भूमिका में देखना चाहते हैं, तो यह वह ड्रामा आपको जरूर देखना चाहिए। 

डिसेंडेंट्स ऑफ सन (Descendants of the Sun)

डिसेंडेंट्स ऑफ द सन ड्रामा में सोंग जोंग ने कैप्टन यू सी-जिन का करिदार निभाया था। वो इस ड्रामा में दक्षिण कोरिया के स्पेशल मिशन बैटल ग्रुप की काल्पनिक प्रतिष्ठित विशेष बल टीम का प्रमुख है। युद्ध के इर्द-घूमती इस ड्रामा की कहानी काफी दिलचस्प है। 

रीबॉर्न रिच (Reborn Rich) 

रिबोर्न रिच ड्रामा सूनयांग समूह के एक वफादार कर्मचारी की कहानी दिखाता है, जो अपराध को छिपाने के लिए समूह के परिवार के सदस्यों में से एक द्वारा उसकी हत्या कर दी जाती है। रीबॉर्न रिच की कहानी देखने के लिए आपको 16 एपिसोड हैं। 

इसे भी पढ़ेंः  कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

image credit- Instagram 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।