5 Must Watch Song Joong Ki K Dramas: साउथ कोरिया के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में सॉन्ग जोंग की का नाम भी शामिल है। अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है। फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या वेब सीरीज के कैरेक्टर्स, फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं। आज हम आपके लिए सॉन्ग जोंग की के 5 कोरियन ड्रामा लेकर आए हैं जो आपको जरूर देखने चाहिए।
विन्सेन्जो (Vincenzo)
विन्सेन्जो ड्रामा 2021 में रिलीज हुआ था। सॉन्ग जोंग की ने इस ड्रामा में विन्सेन्जो की भूमिका निभाई थी, जो इटली में एक दक्षिण कोरियाई मूल का माफिया था। यह ड्रामा ग्लोबल रिलीज के कारण पूरे एशिया में हिट हुआ था।
इसे भी पढ़ेंःपूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा
द इनोसेंट मैन ( The Innocent Man)
[Drama Update] The Innocent Man
— KBS WORLD TV (@KBSWorldTV) April 29, 2023
Ma Ru decides to leave his lover Jae Hee and takes revenge on her?
Set On KBS WORLD on May 9th at 12:50 am (KST). Every Tuesday to Thursday at 12:50 am and 12:35am on Friday (KST)!#SongJoonKi#MoonChaeWon#ParkSiYeon#Kdrama#KBSWORLDpic.twitter.com/ZijroKvZLB
प्यार और विश्वासघात पर आधारित द इनोसेंट मैन ड्रामा में सॉन्ग जोंग की को बुरा किरदार निभाते देखेंगे। इस ड्रामा में सॉन्ग जोंग की को प्रेमिका धोखा दे देती है। अगर आप सॉन्ग जोन्ग की को सिर्फ एक चॉकलेट बॉय प्रेमी से अलग भूमिका में देखना चाहते हैं, तो यह वह ड्रामा आपको जरूर देखना चाहिए।
डिसेंडेंट्स ऑफ सन (Descendants of the Sun)
ଽ `⸼ ⤹ Everytime - Descendants of the Sunpic.twitter.com/OuPBmF64Ym
— 📽 (@cckdramass) July 2, 2023
डिसेंडेंट्स ऑफ द सन ड्रामा में सोंग जोंग ने कैप्टन यू सी-जिन का करिदार निभाया था। वो इस ड्रामा में दक्षिण कोरिया के स्पेशल मिशन बैटल ग्रुप की काल्पनिक प्रतिष्ठित विशेष बल टीम का प्रमुख है। युद्ध के इर्द-घूमती इस ड्रामा की कहानी काफी दिलचस्प है।
रीबॉर्न रिच (Reborn Rich)
Jongho's OST "Gravity" heard on JTBC drama "Reborn Rich" Episode 4 today!#RebornRichEp4#재벌집막내아들#ATEEZ#에이티즈#종호#JONGHOpic.twitter.com/nHOJPCJ9oz
— za👩🏻⚕️ (@zhouang) November 25, 2022
रिबोर्न रिच ड्रामा सूनयांग समूह के एक वफादार कर्मचारी की कहानी दिखाता है, जो अपराध को छिपाने के लिए समूह के परिवार के सदस्यों में से एक द्वारा उसकी हत्या कर दी जाती है। रीबॉर्न रिच की कहानी देखने के लिए आपको 16 एपिसोड हैं।
इसे भी पढ़ेंःकोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों