Housefull 5 OTT Release Date and Streaming Platform: साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इसे दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। मूवी ऑडियंस को भी काफी पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की फिल्म ने जमकर कमाई भी की है। हर मूवी लवर को लेटेस्ट फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार रहता है। अगर आप भी फिल्म हाउसफुल 5 के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
हाउसफुल 5 की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि हाउसफुल 5 ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होने वाली है। आइए जानें, हाउसफुल 5 की ओटीटी रिलीज डेट क्या है? हाउसफुल 5 ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?
यह भी देखें-Housefull 5 Advance Booking Day 2: 'हाउसफुल 5' ने एडवांस बुकिंग में ही गाड़ दिए झंडे, 2 दिन में की करोड़ों की कमाई, फिल्म में 1 नहीं दो-दो होंगे क्लाइमेक्स
हाउसफुल 5 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी? (Housefull 5 OTT Release Platform)
हाउसफुल 5 थिएटर्स में 6 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स से भी अक्षय की फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की। इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी खुलासा हो चुका है। ताजा अपडेट के मुताबिक, कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं।
हाउसफुल 5 ओटीटी पर कब रिलीज होगी? (Housefull 5 OTT Release Date)
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, इसकी रिलीज डेट को लेकर अब तक मेकर्स या स्ट्रीमिंग पार्टनर्स की ओर से किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ऐसा अनुमान है कि फिल्म जुलाई के आखिर तक या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में ही ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी।
हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Housefull 5 Box Office Collection)
View this post on Instagram
मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर रही है। अगर कोई फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करती है, तो उसे ओटीटी पर दस्तक देने में 45 से 60 दिनों का वक्त लग जाता है। घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड फिल्म हाउसफुल 5 ने 19 दिनों में अब तक कुल 178.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों