Is Housefull 5 Movie Hit or Flop: इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार यानी 06 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। डबल इंट्रेस्ट और भरपूर पागलपन के साथ एक बार फिर अक्षय कुमार स्लैपस्टिक कॉमेडी में लौटे हैं। इस फिल्म की दो अलग-अलग एंडिंग है। इससे फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज और एक्साइटमेंट और भी बढ़ चुका है। इसे 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B' के नाम से 2 अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज किया जा चुका है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने पहले ही ऐसा अंदाजा लगाया था कि इससे फिल्म को काफी फायदा होगा।
अब हर कोई यही जानना चाहता है कि 19 बड़े सितारों के साथ रिलीज की गई फिल्म हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ? फिल्म ने कितनी कमाई की और कितने रिकॉर्ड ब्रेक किए? आइए जानें, हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया? हाउसफुल 5 ने पांचवे दिन कितनी कमाई की?
यह भी देखें-Housefull 5 Advance Booking Day 2: 'हाउसफुल 5' ने एडवांस बुकिंग में ही गाड़ दिए झंडे, 2 दिन में की करोड़ों की कमाई, फिल्म में 1 नहीं दो-दो होंगे क्लाइमेक्स
हाउसफुल 5 की पहले दिन की कमाई (Housefull 5 Collection Day 1)
View this post on Instagram
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट सामने आ चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धुआंधार कमाई की है। हाउसफुल 5 ने पहले दिन लगभग 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अपनी ही फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2019 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 4’ ने अपने ओपनिंग डे पर 19.08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ऐसे में हाउसफुल 5 की ओपनिंग काफी बेहतर हुई है। इसी के साथ अक्षय ने अपनी इसी साल रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
हाउसफुल 5 की दूसरे दिन की कमाई (Housefull 5 Collection Day 2)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 स्टार्स वाली कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने दूसरे दिन करीब 31 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ज्यादा बेहतर कमाई की है।
हाउसफुल 5 की तीसरे दिन की कमाई (Housefull 5 Collection Day 3)
Sacnilk की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने रिलीज तीसरे दिन अपनी ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म हाउसफुल 5 ने तीसरे दिन करीब 32 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म ने अब तक करीब 87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जल्दी ही फिल्म एक लंबी छलांक के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
हाउसफुल 5 की चौथे दिन की कमाई (Housefull 5 Collection Day 4)
हाउसफुल 5 ने चौथे दिन थोड़ी कम कमाई की, लेकिन चौथे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबित, मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने चौथे दिन करीब 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ हाउसफुल 5 की कुल कमाई100.5 करोड़ रुपये हो चुकी है।
हाउसफुल 5 की पांचवे दिन की कमाई (Housefull 5 Earning Day 5)
Sacnilk की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। फिल्म हाउसफुल 5 जबरदस्त कमाई कर रही है। अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पांचवे दिन भी फिल्म ने करीब11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 5 दिनों में अब तक कुल111.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
'सिकंदर' और 'छावा' से हुई पीछे
View this post on Instagram
‘हाउसफुल 5’ को लेकर मार्केट में काफी बज बन हुआ था। ऐसे में इसकी ओपनिंग से भी फैंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, फिल्म हाउसफुल 5 साल 2025 की बॉलीवुड की तीसरी बड़ी ओपनिंग बन चुकी है। हाउसफुल 5 ने अजय देवगन की ‘रेड 2’ (19.25 करोड़) को तो ओपनिंग में पछाड़ दिया, लेकिन सलमान खान की 'सिकंदर' (26 करोड़) और 'छावा' (31 करोड़) का ओपनिंग रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों