Housefull 5 Advance Booking: 'हाउसफुल 5' इस साल की मोस्ट अवेडेट फिल्मों में से एक है। 'हाउसफुल 5' जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसे इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। फैंस को भी इस मल्टी स्टारर फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। फैंस की बेताबी इसके एडवांस बुकिंग कलेक्शन से ही देखी जा सकती है। एडवांस बुकिंग काउंटर खुलते ही टिकट धड़ल्ले से बिकने लगे।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को एक बार फिर हाउसफुल की एक नई सीरीज में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस की सबसे एक्साइटेड बात ये है कि यह एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ रिलीज होने वाली है। इस बदलाव का असर कमाई पर भी नजर आने वाला है। ‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। आइए जानें, फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज से पहले ही 2 दिन में कितनी कमाई की?
यह भी देखें- Housefull 5 Trailer Out: सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर हो रही हैं ऐसी बातें, जानिए इस बार की कहानी में आखिर है क्या?
View this post on Instagram
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन अब तक करीब 25 हजार 429 टिकट बेच दिए हैं। इससे हाउसफुल 5 ने रिलीज से पहले ही करीब 90.88 लाख रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने लगभग 3.57 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज में 4 दिन बाकी हैं। ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग में और भी इजाफा हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
आज फिल्म की एडवांस बुकिंग का दूसरा दिन है। इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म माना जा रहा है। दूसरे दिन को मिलाकर अब तक हाउसफुल 5 ने एडवांस बुकिंग से करीब 135 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। असल में, सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स और म्यूजिक डील के बाद कमाई का आंकड़ा काफी बढ़ गया है।
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के साथ एक यूनीक एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं। बता दें कि हाउसफुल 5 दो अलग वर्जन में रिलीज होगी। इसे ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ नाम दिया गया है। दोनों वर्जन में फिल्म के अंत में कातिल भी दो अलग होंगे। दर्शकों को इससे एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट करने के लिए मेकर्स ने कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म में 2 क्लाइमेक्स और ढेर सारे बड़े चेहरे मौजूद हैं।
View this post on Instagram
तरुण मनसुखानी ने हाउसफुल 5 को डायरेक्ट किया है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। हाउसफुल 5 थिएटर में 6 जून को रिलीज होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।