हर शुक्रवार को ओटीटी पर कुछ न कुछ रिलीज होता है। ऐसे में सीरीज और फिल्मों के दीवाने हर फ्राइडे बेसब्री से ओटीटी पर आने वाली मूवी और सीरीज का इंतजार करते हैं। अगर आप भी फ्राइडे रिलीज को लेकर काफी इंतजार कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज और सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप इस वीकेंड ओटीटी पर देख सकती हैं।
इस हफ्ते ओटीटी पर एक नहीं बल्कि कई फ़िल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जो आपके वीकेंड को खास बना देंगी। बता दें कि जब से सैयारा रिलीज हुई है, तब से लोगों को इसके ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। इस हफ्ते यही शुक्रवार को म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा Netflix पर आ रही है। अहान पांडे और अनीता पड्डा की इस फिल्म को आप अपने पार्टनर के साथ वीकेंड पर बैठ कर देख सकती हैं।
इसके अलावा आप इस वीकेंड करण जौहर की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ डू यू वाना पार्टनर भी देख सकती हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर देख सकती हैं। आप चाहें तो इस सीरीज को वीकेंड पर अपनी रूममेट या फ्रेंड्स के साथ बैठकर देख सकती हैं। तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की इस सीरीज में वे दोनों दोस्त होती है और पुरुषों के दबदबे वाले बीयर बनाने के बिजनेस में अपनी खुद की पहचान बनाने की कोशिश करती हैं।
इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर एक तेलुगु वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है, जिसका हिंदी डब भी अवेलेबल है। यह सीरीज एक ऐसे आदमी की है, जिसका बिजनेस डूब रहा है। उसे अपने बिज़नेस को बचाने के लिए पैसों की ज़रूरत है, और उसकी मदद करने वाली उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड है, जो अब उसकी इन्वेस्टर बन गई है। इसे भी आप वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ देख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा अगर आपको कोरियन सीरीज या मूवी देखना पसंद है, तो आपके तो आपके लिए रोमांस से भरा 'यू एंड एवरीथिंग एल्स' नमक ड्रामा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस फ्राइडे रिलीज होने वाला है। इसे भी आप अपने दोस्तों के साथ देख सकती हैं और अपने वीकेंड को यादगार बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।