herzindagi
Sushmita Sen in aarya season

Aarya Season 3: सुष्मिता सेन का एक अलग अवतार, जानें इस बार क्या नया होगा आर्या के नए सीजन में

सुष्मिता सेन का आर्या सीजन 3 अब जल्द ही आने वाला है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस बार कहानी कुछ अलग ही मोड़ लेगी। चलिए आपको बताते हैं आर्या के सीजन 3 के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। 
Editorial
Updated:- 2023-10-13, 13:23 IST

डिजनी हॉटस्टार+ की हिट सीरीज 'आर्या' का सीजन 3 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसका ट्रेलर 12 अक्टूबर को आया। राम मधवानी की यह ड्रामा सीरीज सुष्मिता सेन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है और उनके साथ कास्ट में सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, ईला अरुण, विकास कुमार, माया सराओ और गीतांजलि कुलकर्णी जैसे कलाकार मौजूद हैं। 

पहले सीजन के बाद 'आर्या' सीरीज इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी। यह सीरीज डच ड्रामा 'पेनोजा' से इंस्पायर्ड है। 

'आर्या' के साथ सुष्मिता सेन का ओटीटी डेब्यू बहुत ही सफल रहा है और इसके पहले दो सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आए। 'आर्या' की कहानी एक मां की है जो ड्रग्स के एम्पायर की कमान संभाल लेती है। यह काम सिर्फ वह अपने बच्चों की रक्षा के लिए करती है और सीजन 3 में भी सुष्मिता यही करती दिख रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Sushmita Sen Success Story: 24 में बच्चा गोद लेने से लेकर सिंगल मदरहुड एन्जॉय करने तक, अपने यूनिवर्स की बॉस हैं सुष्मिता सेन

क्या होगा 'आर्या' सीजन 3 में खास? 

सुष्मिता सेन के साथ इस सीजन में कुछ पुराने दुश्मनों का सामना होगा और कुछ नए दुश्मन भी बनेंगे।  

sushmita sen aarya season

रशियन माफिया के साथ भिड़ेगी आर्या 

नए सीजन में अपने एम्पायर को बचाने के लिए सुष्मिता सेन का सबसे बड़ा रोल देखने को मिलने वाला है। आर्या इस सीजन में रशियन माफिया के साथ एक रिस्की डील करने जा रही है और अब ड्रग्स का एम्पायर इंटरनेशनल होने वाला है। यह बात जगजाहिर है कि रशियन माफिया बहुत ही रिस्की होता है और ऐसे में पुराने दुश्मनों के साथ-साथ आर्या को नए दोस्त और दुश्मन दोनों से बचना होगा।  

आर्या के बच्चों पर आया बड़ा खतरा 

हर बार आर्या की जंग अपने बच्चों को बचाने की होती है, लेकिन इस बार आर्या को बच्चों के साथ-साथ खुद को भी बचाना है। इस बार आर्या को गोली भी लगती है और उसे अपने फाइटिंग स्किल्स का परिचय भी देना पड़ता है। आर्या को अपने घर में मौजूद लोगों से भी बच्चों को बचाना है और उसके और उसके बच्चों के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आर्या के पास बहुत ही कम समय रह जाता है।  

ईला अरुण आर्या से लेंगी टक्कर 

सीजन 3 में ईला अरुण का किरदार बहुत ही दमदार दिखाया जाएगा। वह आर्या के दुश्मनों में से एक हैं और अपने कैरेक्टर की पावर वह ट्रेलर में ही दिखा देती हैं। ईला अरुण बहुत ही यूनिक लुक में हैं। वह आर्या के बिजनेस को हड़पना चाहती हैं या फिर अंत में जाकर वह आर्या का साथ दे देंगी यह तो आपको सीजन देखने पर ही पता चलेगा।  

season  aarya trailer review

आर्या दे रही है गैंगस्टर वाइब्स 

इसके पहले 'आर्या' सीरीज के सभी सीजन में मेन कैरेक्टर आर्या कहीं ना कहीं फंसी हुई दिखाई देती थीं, लेकिन इस बार वह मुश्किल आने के बाद भी गैंगस्टर अवतार में दिख रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में ही हम देखते हैं कि आर्या एक किसान का अंगूठा काटकर उससे जबरदस्ती पेपर साइन करवाती हैं। वह इस बार किसी से नहीं डरने वाली हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- 'मेरा दिल सच में है बड़ा...' सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक आने के बाद कही ये बात  

आर्या के स्टंट्स होंगे पहले से बेहतर 

अगर आपने 'आर्या' सीजन 3 का ट्रेलर देखा है, तो आपको पता होगा कि इस बार सुष्मिता सेन बहुत ही ज्यादा रिस्की अवतार में दिख रही हैं। वह चाकू और तलवार के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं और उन्हें किसी इंसान का सीना चीरने में भी दिक्कत महसूस नहीं हो रही है।  

सुष्मिता ने अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है और जहां तक उनके कैरेक्टर का सवाल है, तो सीजन 3 में उन्हें घायल शेरनी की तरह दिखाया जा रहा है। ट्रेलर रिव्यू की बात करें, तो इसे देखकर आपको महसूस होगा कि आर्या के लिए करो या मरो वाली स्थिति आ गई है। ट्रेलर अपने आप में सीरीज का प्लॉट दिखाता है जिसमें रशियन माफिया एक बड़ा रोल अदा करेगा। आर्या के बिजनेस पर लोगों की नजर है और इस बार सुष्मिता कैसे खुद को बचाती हैं यही कहानी का अहम हिस्सा होगा।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।