Hindi Crime Movies on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों और सीरीज का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब लोग थिएटर की जगह घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। क्राइम एक ऐसा जोनर है, जो हर किसी को पसंद आता है। कुछ लोग तो स्पेशली क्राइम की फिल्में देखने के लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सर्चिंग करते हैं। अगर आप भी क्राइम मूवीज देखने के दीवाने हैं, तो आपको ओटीटी पर कुछ शानदार क्राइम फिल्में तो जरूर ही देखनी चाहिए। इन्हें देखने के बाद आपकी सांसे तेज हो जाएंगी। आइए देखें, ओटीटी पर टॉप 5 हिंदी क्राइम मूवीज कौन-सी हैं?
अब तक छप्पन
अगर आप क्राइम से भरी फिल्म देखना चाहते हैं, तो आपको अब तक छप्पन मूवी जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म में मौजूद क्राइम स्टोरी आपके दिमाग की नसों को हिलाकर रख देगी। यह फिल्म मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक पर बेस्ड है। नाना पाटेकर ने इसमें लीड रोल किया है। यशपाल शर्मा, नकुल वैद, मोहन आगाशे, जीवा जैसे कलाकारों ने फिल्म में काम किया है। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
टेबल नंबर 21
इस फिल्म में एक कपल को बड़ा ईनाम देने का लालच दिया जाता है। उनके पास इससे बचने का कोई रास्ता नहीं था। फिल्म का हर सीन आपके पसीने छुड़ा सकता है। इसे आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं।
दृश्यम
क्राइम लवर्स के लिए दृश्यम से बेहतर कोई फिल्म हो ही नहीं सकती। इस फिल्म में इतना सस्पेंस और काइम है कि आपका दिमाग चकरा जाएगा। आप समझ ही नहीं पाएंगे कि कहानी कहां शुरू होगी और कहां खत्म। इस फिल्म में अजय देवगन ने जबरदस्त काम किया है। आप फिल्म देखने के बाद इसे समझने के लिए बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे। इसे आप जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
सरफरोश
ओटीटी पर क्राइम कंटेंट ढूंढ रही हैं, तो आपको सरफरोश जरूर देखनी चाहिए। इसमें आपको आतंक से जुड़े पहलू देखने को मिलेंगे। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। इस फिल्म में आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे और मुकेश ऋषि जैसे बड़े कलाकारों ने एक साथ काम किया है।
कहानी
अगर आप बेस्ट क्राइम मूवी देखना चाहते हैं, तो आपको अपनी बकेट लिस्ट में कहानी फिल्म को जरूर शामिल करना चाहिए। इस फिल्म के 2 पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी देखें- 'मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं' बिपाशा बसु ने बॉडी शेमिंग करने वालों को दिया करारा जवाब, सपोर्ट में आए फैंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों