तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के एक और एक्टर ने शो को कहा अलविदा?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा हैं। अब इस शो को एक और एक्टर ने अलविदा कह दिया है। 

 

taarak mehta ka ooltah chashmah sharad sankla aka abdul quits shows

टीवी जगह के सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीब 16 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा हैं। इस शौ को दर्शक लंबे समय से पसंद करते हैं। इस शो में काफी बदलाव आएं हैं लेकिन इसके बाद भी शो ने लोगों को एंटरटेन करना नहीं छोड़ा। ऐसे में अब इस शो को लेकर एक और बुरी खबर आ रही हैं। इस शो के एक पुराने कलाकार ने इस शो को छोड़ने का फैसला किया है।

क्या शरद संकला ने शो को कहा अलविदा

एक्टर शरद संकला जो इस शो में अब्दुल का किरदार निभाते नजर आते हैं। उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वह इस शौ को अलविदा कह चुके हैं। क्योंकि बीते कुछ समय से वह शो में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में फैंस यह क्यास लगा रहे हैं कि उन्होने इस शो को छोड़ दिया है। ऐसे में क्या सच है अभी तक मेकर्स ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है।

शरद संकला कितने साल से कर रहे हैं काम

कुछ साइट ने यह दावा किया है कि शरद संकला ने मई 2024 को शो को अलविदा कहा दिया है। बता दें शरद इस शो में 13 साल से काम कर रहे थे। वहीं इस शो में अब्दुल के किरदार को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया करते थे। उन्हें इस शो के जरिए काफी लोकप्रियता मिली थी।

इसे भी पढ़ें-जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

शरद सांकला ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी

शरद सांकला ने शो छोड़ने की बात को अफवाह बताते हुए कहा है कि- नहीं उन्होंने इस शो को नहीं छोड़ा है। यह पूरे तरीके से अफवाह है और आपको इस अफवाह पर विश्वास नहीं करना चाहिए। आगे उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक शो चलता रहेगा मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगा।

इसे भी पढ़ें-शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखने के हैं शौकीन तो जरूर खेलें ये क्विज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - taarak mehta ka ooltah chashmah instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP