Top Legal Web Series Hindi:लंबी छुट्टी आने से पहले हम सभी प्लान करते हैं, कि कब क्या कर सकते हैं ताकि बोरियत महसूस न हो। अब ऐसे में कुछ लोग घूमने तो वहीं कुछ लोग फ्रेंड पार्टी का प्लान करते हैं। लेकिन इन दिनों मौसम बरसात की वजह से लोग कहीं बाहर जाकर घूमने से बजाय घर पर रहकर परिवार के साथ रहना समय बिताना पसंद करते हैं। हालांकि समय बीतने के लिए भी कुछ मजेदार काम होना चाहिए वरना कुछ घंटों के बाद बोरिंग सा लगने लगता है। अगर आप इस चीज से बचना चाहते हैं और अपनी लंबी छुट्टी को धमाकेदार बनाना चाहती हैं,
इस लेख में आज हम आपको सस्पेंस से भरी 4 लीगल वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके हर एक एपिसोड के साथ आपके दिल की धड़कने बढ़ने लगेंगी और दिमाग की हर नसे खुलती जाएगी।
क्रिमिनल जस्टिस- 4
View this post on Instagram
दमदार वेबसीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस'' में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल में वकील माधव मिश्रा का रोल निभाया है। अभी तक इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं। हर सीजन अपनी एक अलग कहानी नजर आती है। पहले सीजन में जहां एक कैब ड्राइवर को मर्डर केस में फंसा दिया जाता है। वहीं लास्ट सीजन की कहानी में एक डॉक्टर पर खुद की गर्लफ्रेंड का कत्ल करने का आरोप लगता है। इसके सभी सीजन सुपरहिट है और हर सीजन के एपिसोड आपको बांधकर रखने का काम करते हैं। इस सीरीज को आप जियोसिनेमा पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-खतरनाक सस्पेंस से भरी ये क्राइम थ्रिलर फिल्में, देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे, हर सीन में छिपी है मिस्ट्री
द ट्रायल-प्यार कानून धोखा
View this post on Instagram
अगर आप लीगल ड्रामा के साथ प्यार कानून और धोखे का मिला-जुला कनेक्शन देखना चाहते हैं, तो आप यह सीरीज देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में काजोल ने लीड रोल निभाया था। 14 जुलाई, 2023 को रिलीज इस सीरीज में हाउस वाइफ नैना सहाय, जो अपने पति राजीव सहाय और अपने बच्चों के साथ सुखी जीवन बिता रही होती है। लेकिन कुछ समय के बाद इनकी पूरी दुनिया बिखर जाती है। इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इल्लीगल- जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर
साल 2020 में रिलीज हुई इल्लीगल- जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, कुब्रा सैत, पीयूष मिश्रा और सत्यदीप मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए है। इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।
कोर्ट रूम-सच्चाई हाजिर हो
9 फरवरी 2019 को रिलीज हुई वेब सीरीज कोर्ट रूम-सच्चाई हाजिर हो में मुख्य भूमिका में संजीव त्यागी, भूवनेश शेट्टी और विकास कुमार जैसे तमाम कलाकार नजर आए। इसमें कुल 27 एपिसोड शामिल हैं, जिसके हर एपिसोड का टाइम ड्यूरेशन 45 मिनट का है। यह शो रियल अदालत के मामलों, जैसे नाम बदलना, हत्याएं, शादी में धोखाधड़ी, दहेज हत्या आदि से प्रेरित है। इस वेब सीरीज को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों