Special Ops 2 आई पसंद! तो OTT पर ये 7 वेब सीरीज भी कर लें ट्राई...सस्पेंस और थ्रिल देख हो जाएंगी इंप्रेस

Hindi Spy Thriller Web Series: केके मेनन की स्पेशल ऑप्स 2 हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। अगर आपने स्पेशल ऑप्स 2 देख ली है और आपको यह पसंद आई है, तो आज का यह आर्टिकल आपके काम का है। यहां हम ऐसे 7 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने सस्पेंस और थ्रिल से आपको इंप्रेस कर देंगी। 
Hindi Spy thriller webseries on OTT

बॉलीवुड एक्टर केके मेनन स्टारर स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया और लगभग 5 साल के इंतजार के बाद केके मेनन स्टारर का दूसरा सीजन रिलीज किया गया है। स्पेशल ऑप्स की कहानी इस बार पहले से भी ज्यादा दिलचस्प है। क्योंकि, इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाले दुश्मनों से सामना हुआ है।

अगर आपने स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 देख लिया है और इसी तरह की हिम्मत, होशियारी और हाई-ऑक्टेन वाली जासूसी बेस्ड वेब सीरीज देखना चाहती हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम 7 स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आसानी से हॉचस्टार, नेटफ्लिक्स, जी 5 और अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है।

स्पेशल ऑप्स की तरह कौन-कौन सी जासूसी बेस्ड वेब सीरीज हैं?

  • शेखर होम: अगर आपको केके मेनन की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स पसंद आई है। तो एक्टर की शेखर होम भी जरूर देखनी चाहिए। इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं और सीरीज की कहानी Sherlock Homes से इंस्पायर्ड है। शेखर होम की कहानी ऐसे दो जासूसों पर बेस्ड है जो अलग-अलग केस सुलझाते हैं। लेकिन, आखिरी में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जो दोनों को अटकाकर रख देता है।
  • केके मेनन स्टारर शेखर होम स्पाई थ्रिलर सीरीज को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

web series like special ops

  • काठमांडू कनेक्शन: स्पेशल ऑप्स की तरह ही यह वेब सीरीज साल 2021 में आई थी। इस सीरीज में अमित सियाल, अक्ष परदासनी और अंशुमान पुष्कर ने लीड रोल निभाया था। काठमांडू कनेक्शन की कहानी साल 1993 के बॉम्ब ब्लास्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। यह वेबसीरीज लोगों को इतनी पसंद आई थी कि मेकर्स ने साल 2022 में इसका दूसरा सीजन भी रिलीज कर दिया था। दूसरे सीजन की कहानी प्लेन हाईजैक पर बेस्ड है।
  • काठमांडू कनेक्शन सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:खतरनाक सस्पेंस से भरी ये क्राइम थ्रिलर फिल्में, देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे, हर सीन में छिपी है मिस्ट्री

  • मुखबिर: साल 2022 में रिलीज इस स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी एक सीक्रेट एजेंट पर बेस्ड है। एजेंट देश को पाकिस्तान के हमलों से बचाने में मदद करता है।
  • कमाल की कहानी और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर सीरीज जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है।

  • खुफिया: विशाल भारद्वार डायरेक्टेड वेब सीरीज खुफिया की कहानी भी एक फीमेल रॉ एजेंट पर बेस्ड है। इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, वामिका गब्बी, आशीष विद्यार्थी, अतुल कुलकर्णी समेत कई कलाकार नजर आए थे।
  • खुफिया थ्रिलर सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

  • तनाव: सलमान खान के भाई अरबाज खान की वेब सीरीज तनाव की कहानी कश्मीर के मुद्दे, आतंकवाद और नक्सलवाद पर बेस्ड है। यह सीरीज इजरायली शो 'फौदा' का रीमेक है।
  • बता दें, तनाव वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

  • द फ्रीलांसर: स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज सीरीज में मोहित रैना और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए हैं। मोहित रैना एक स्पाई एजेंट होते हैं और अपने दोस्त की बेटी को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं।
  • द फ्रीलांसर वेब सीरीज की कहानी क्या-क्या ट्विस्ट लेती है यह आप देखकर ही जानें तो बेहतर होगा।द फ्रीलांसर जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।

suspense web series

  • बार्ड ऑफ ब्लड: सस्पेंस और स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में इमरान हाशमी, कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और शोभिता धूलिपाला ने लीड रोल निभाया है। 7 एपिसोड की इस सीरीज की कहानी एक एक्स IW एजेंट पर बेस्ड है।
  • बार्ड ऑफ ब्लड सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

इसे भी पढ़ें:ब्रिंदा से सुजल तक, OTT पर मौजूद ये 7 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं फुल पैसा वसूल

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP