कालीन भैया नहीं मिर्जापुर में इस किरदार का रोल प्ले करना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, जानें क्या थी बड़ी वजह?  

बॉलीवुड में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को कोई और एक्टर रिप्लेस नहीं कर सकते। मिर्जापुर से फेमस हुए कालीन भैया, कभी सीरीज में इस फीमेल कैरक्टर का रोल प्ले करना चाहते थे, चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण थी। 

 
mirzapur season  release date,

कालीन भैया यानी की हम सभी के फेवरेट पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर सीरीज के अलावा कई सारी फिल्में और सीरज में अपनी बेहतरीन अदाकारी पेश की है। आज के डेट में पंकज त्रिपाठी को उनकी बेस्ट एक्टिंग के लिए सभी जानते हैं। बिहार के इस बेहतरीन एक्टर ने बॉलीवुड में एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो आज कई फिल्म और सीरीज में लीड रोल प्ले करते हैं। जल्द ही यानी जुलाई के पहले ही सप्ताह में मिर्जापुर की तीसरा सीजन रिलीज

होने वाला है। ऐसे में कालीन भैया और मिर्जापुर से जुड़े इस किस्से को आपको जरूर जानना चाहिए। बता दें कि एक बार इंटर्व्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि अगर उन्हें मौका मिलता तो मिर्जापुर में इस किरदार का रोल जरूर प्ले करते। चलिए जानते हैं उस किरदार के बारे में और क्यों पंकज त्रिपाठी को यह रोल इतना पसंद आया था?

इस फीमेल कैरेक्टर को रोल प्ले करते कालीन भैया

mirzapur

साल 2020 में जब मिर्जापुर का दूसरा सीजन आया था, उस समय एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि "मुझे मिर्जापुर में बिना त्रिपाठी का रोल बहुत इंटरेस्टिंग लगता है, यदि मेरे पास कालीन भैया के अलावा मुझे कोई और किरदार चुनने का ऑप्शन होता तो मैं पक्का 'बीना त्रिपाठी' का रोल प्ले करना चाहता"। बिना त्रिपाठी के किरदार में मिस्ट्री है, जिसे एक शानदार अभिनेत्री के रूप में रसिका दुग्गल ने बेहद खूबसूरती से निभाया है। बीना यानी रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन पत्नी यानी बिना त्रिपाठी का रोल निभाया है। इस किरदार के बाद रसिका को इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

इसे भी पढ़ें: कालिन भईया, गुड्डू पंडित और मिर्जापुर की कुर्सी की लड़ाई में तड़का लगाएगा विजय वर्मा का ये खास अंदाज, आप भी देखें ट्रेलर

मिर्जापुर सीरीज के बारे में

pankaj tripathi aka kaleen bhaiya,

बता दें कि मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। पहले सीजन के बाद दर्शक इसके हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब तक मिर्जापुर का 2 सीजन आ चुका है और अब जुलाई के पहले सप्ताह में इसका 3 सीजन भी रिलीज हो जाएगा। अब देखना यह होगा कि क्या मिर्जापुर का तीसरा सीजन भी पहले और दूसरे सीजन की तरह दर्शकों पर जादू चला पाएगा की नहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिर्जापुर के तीसरे सीजन का बजट 100 करोड़ रुपये है, वहीं पहला सीजन 12 करोड़ में बना था और दूसरा सीजन 60 करोड़ में बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: जानिए कितनी है मिर्जापुर 3 के सितारों की नेटवर्थ

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP