Jo Bo-ah Popular Korean Drama: जो-बो-आह दक्षिण कोरिया के डेजॉन से हैं। उन्होंने शटअप फ्लावर बॉय बैंड और द आइडल मरमेड जैसे कोरियन ड्रामा में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए द सियोल अवार्ड और केबिएस ड्रामा अवार्ड भी मिल चुका है। जल्द ही एक्ट्रेस का बर्थडे आने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके कुछ टॉप कोरियन ड्रामा की लिस्ट।
गुडबाय टू गुडबाय (Goodbye to Goodbye)
गुडबाय टू गुडबाय कोरियन ड्रामा बहुत फेमस है। इस ड्रामा में एक महीला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति सांग जिन से अलग हो जाती है क्योंकि वो उस धोखा देता है। इसी के इर्द गिर्द ढेर सार ट्विस्ट एंड टर्नस आपको इस ड्रामा में देखने के लिए मिलेंगे। (पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा)
टेल ऑफ नाइन टेल्ड (Tale of the Nine Tailed)
I miss them wish they have another drama together 🫶🏻🫰🏻
— 🍒أورانــوسⵓⵕⴰⵏⵓⵙ 🇲🇦 (@maghrebiaqueen) August 16, 2023
#tale_of_the_nine_tailedpic.twitter.com/rgTeLwPqu7
टेल ऑफ नाइन टेल्ड ड्रामा में आपको उस लोमड़ी के बार में देखने का मौका मिलेगा जिसके बारे में हम परियों की कहानियों में पढते थे। लोक कथा, अत्याधुनिक विज्ञान और डिजिटल तकनीक की दुनिया में अनसुलझे रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी आपको इस ड्रामा में देखने के लिए मिलेगी। आईएमबीडी पर इस ड्रामा को 7.9 रेटिंग मिली हुई है।
ऑल अबाउट माय मॉम (All About My Mom)
ऑल अबाउट माय मॉम कोरियन ड्रामा में आपको मां और बच्चों के इर्द-गिर्द कहानी घूमती नजर आएगी। जिन ऐ नाम की लड़की ड्रामा में अपनी मां सैन ओके और परिवार से आजाद होना चाहती है। इस ड्रामा की कहानी में आपको एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्नस देखने के लिए मिलेंगे। (5 कोरियन ड्रामा जो आपको पसंद आएंगे)
माय स्ट्रेंज हीरो (My Strange Hero)
#yooseungho#joboah: my strange hero (2018) pic.twitter.com/wi91GFX06E
— ysh 📂 (@yooseunghoe_) December 20, 2022
माय स्ट्रेंज हीरो ड्रामा में कांग बोक सू नाम के कैरेक्टर पर हाई स्कूल में हिंसा करने का झूठा आरोप लगाया जाता और स्कूल से निकाल दिया जाता है। इसका कारण उनका पहला प्यार बेटा सू-जियोंग होती है। इसी के इर्द गिर्द घूमती है माय स्ट्रेंज हीरो ड्रामा की रोमांटिक कहानी।
इसे भी पढ़ेंःBest K-Dramas: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों