Jo Bo-ah के इन कोरियन ड्रामा को फैंस ने किया था बहुत पसंद, देखें लिस्ट

Jo Bo-ah Popular Korean Drama: कोरियन एक्ट्रेस जो-बो-आह कई सारे पॉपुलर कोरियन ड्रामा में काम कर चुकी हैं। आइए जानते उनके टॉप 5 कोरियन ड्रामा के बारे में।

 
jo bo ah korean drama list

Jo Bo-ah Popular Korean Drama: जो-बो-आह दक्षिण कोरिया के डेजॉन से हैं। उन्होंने शटअप फ्लावर बॉय बैंड और द आइडल मरमेड जैसे कोरियन ड्रामा में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए द सियोल अवार्ड और केबिएस ड्रामा अवार्ड भी मिल चुका है। जल्द ही एक्ट्रेस का बर्थडे आने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके कुछ टॉप कोरियन ड्रामा की लिस्ट।

गुडबाय टू गुडबाय (Goodbye to Goodbye)

गुडबाय टू गुडबाय कोरियन ड्रामा बहुत फेमस है। इस ड्रामा में एक महीला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति सांग जिन से अलग हो जाती है क्योंकि वो उस धोखा देता है। इसी के इर्द गिर्द ढेर सार ट्विस्ट एंड टर्नस आपको इस ड्रामा में देखने के लिए मिलेंगे। (पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा)

टेल ऑफ नाइन टेल्ड (Tale of the Nine Tailed)

टेल ऑफ नाइन टेल्ड ड्रामा में आपको उस लोमड़ी के बार में देखने का मौका मिलेगा जिसके बारे में हम परियों की कहानियों में पढते थे। लोक कथा, अत्याधुनिक विज्ञान और डिजिटल तकनीक की दुनिया में अनसुलझे रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी आपको इस ड्रामा में देखने के लिए मिलेगी। आईएमबीडी पर इस ड्रामा को 7.9 रेटिंग मिली हुई है।

ऑल अबाउट माय मॉम (All About My Mom)

ऑल अबाउट माय मॉम कोरियन ड्रामा में आपको मां और बच्चों के इर्द-गिर्द कहानी घूमती नजर आएगी। जिन ऐ नाम की लड़की ड्रामा में अपनी मां सैन ओके और परिवार से आजाद होना चाहती है। इस ड्रामा की कहानी में आपको एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्नस देखने के लिए मिलेंगे। (5 कोरियन ड्रामा जो आपको पसंद आएंगे)

माय स्ट्रेंज हीरो (My Strange Hero)

माय स्ट्रेंज हीरो ड्रामा में कांग बोक सू नाम के कैरेक्टर पर हाई स्कूल में हिंसा करने का झूठा आरोप लगाया जाता और स्कूल से निकाल दिया जाता है। इसका कारण उनका पहला प्यार बेटा सू-जियोंग होती है। इसी के इर्द गिर्द घूमती है माय स्ट्रेंज हीरो ड्रामा की रोमांटिक कहानी।

इसे भी पढ़ेंःBest K-Dramas: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP