बिग बॉस 17 का माहौल गरमाया हुआ है, फिलहाल अभिषेक कुमार को एग्रेसिव बिहेवियर और समर्थ जुरैल पर हाथ उठाने के बाद घर से उन्हें बाहर कर दिया गया है। कैप्टन अंकिता ने अभिषेक कुमार को घर से बाहर करने का फैसला लिया है। हाथ उठाने और एग्रेसिव बिहेवियर के बाद कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने का इतिहास बहुत पुराना है। आज हम आपको इस लेख में उन कंटेस्टेंट के बारे में बताएंगे, जिनके एग्रेसिव बर्ताव और मारने-पीटने के बाद घर से छुट्टी हुई हो।
जीशान खान ने प्रतीक सहजपाल को मारा
बिग बॉस के ओटीटी 2021 में टेलीविजन एक्टर जीशान खान ने प्रतीक सहजपाल को मारा था, जिसके बाद शो के मेकर्स ने उन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया था। टास्क के बीच में दोनों के बीच लड़ाई हुई और जीशान ने प्रतीक को धक्का दे दिया था।
कुशाल टंडन की हाथापाई की वजह से हुए थे घर से बेघर
बिग बॉस सीजन 7 में वीजे एंडी ने गौहर खान के खिलाफ कुछ कमेंट्स किए थे। कमेंट्स से कुशाल इतना ज्यादा गुस्सा हुए थे कि उन्होंने वीजे एंडी के साथ हाथापाई कर ली थी। बिग बॉस ने कुशाल के बर्ताव को देखते हुए घर से बाहर कर दिया था।
कमाल राशिद खान
बिग बॉस के सीजन 3 में भोजपुरी एक्टर और डायरेक्टर कमाल राशिद खान ने रोहित वर्मा पर बोतल फेंका था, जो शमिता शेट्टी को लगी। कमाल राशिद के इस हरकत के बाद बिग बॉस ने उन्हें तुरंत घर से बाहर कर दिया था।
प्रियंक शर्मा ने आकाश ददलानी को दिया धक्का
बिग बॉस के सीजन 11 में प्रियंक शर्मा और आकाश की लड़ाई हुई, जिसके बाद प्रियंक ने गुस्से में आकाश को धक्का दे दिया था। रूल के अनुसार घर में धक्का मुक्की या हाथापाई बर्दाश्त नहीं की जाती है। इसलिए प्रियंक शर्मा को घर से निकाल दिया गया था। इस सीजन में जुबेर खान के खराब भाषा के कारण घर स बेघर किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Lohri 2024: बॉलीवुड की ये पंजाबी जोड़ियां इस साल शादी के बाद सेलिब्रेट करेंगी पहली लोहड़ी
बानी जे ने दबाया लोपामुद्रा का गला
बिग बॉस के सीजन 10 में बिग बॉस कॉल सेंटर नाम के टास्क में लोपामुद्रा और बानी जे की लड़ाई शुरू हुई। यह लड़ाई इतनी खराब स्थिति में पहुंच गई थी की बानी ने लोपामुद्रा का गला दबा दिया था।
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला
रश्मि और सिद्धार्थ दोनों किसी जमाने में अच्छे कपल हुआ करते था। हालांकि दोनों ने इसे खुलकर लोगों के सामने नहीं कुबुला। दोनों बिग बॉस के सीजन में आए थे, दोनों के बीच बहुत लड़ाई झगड़ा होता था। एक बार तो दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ के ऊपर चाय फेंक दी थी।
मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य को मारा
बिग बॉस के सीजन 13 में मधुरिमा और विशाल के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें मधुरिमा गुस्से में अपना आपा खोते हुए विशाल को फ्राइंग पैन फेंक के मार दिया था। इस घटना के बाद बिग बॉस ने मधुरिमा को घर के बाहर का रास्ता दिखाया था (बिग बॉस)।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों