Lohri 2024: बॉलीवुड की ये पंजाबी जोड़ियां इस साल शादी के बाद सेलिब्रेट करेंगी पहली लोहड़ी

पिछले साल बॉलीवुड में कई जोड़ियां शादी के बंधन में बंधीं। इनमें से कई ऐसी पंजाबी जोड़ियां हैं, जो इस साल पहली बार कपल के तौर पर साथ में लोहड़ी का त्योहार मनाने जा रही हैं। 

 
celebs first lohri

Bollywood Couples: बॉलीवुड सेलेब्स की वेडिंग, उनके लाइफस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और उनसे जुड़ी हर चीज काफी चर्चा में रहती है। 2023 में कई बी टाउन सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे। सिध्दार्थ-कियारा से लेकर आइरा-नुपुर तक, इस साल बी टाउन में कई शादियां टॉक ऑफ द टाउन बनी रहीं। इनमें से कुछ सेलेब्स ने बिग फैट इंडियन वेडिंग को चुना। वहीं, कुछ ने वेडिंग फंक्शन्स से लेकर आउटफिट्स तक सब कुछ कैजुअल रखा। अलग-अलग स्टाइल और रीति-रिवाजों से हुई इन शादियों ने खूब लाइमलाइट बटोरीं। लोहड़ी का त्योहार बस आने ही वाला है। बी टाउन में कई ऐसी पंजाबी जोड़ियां हैं, जो इस साल पहली बार कपल के तौर पर साथ में लोहड़ी का त्योहार मनाने जा रहे हैं। आइए बताते हैं कौन हैं ये पंजाबी जोड़ियां।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

राजनीति और बॉलीवुड की इस जोड़ी को फैंस खूब प्यार देते हैं और प्यार से इन्हें 'रागनीति' बुलाते हैं। दोनों पिछले साल सितंबर में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बिग फैट पंजाबी वेडिंग में परिणीति, राघव का लुक और वेन्यू के डेकोरेशन सब कुछ काफी सटल था। दोनों की लव स्टोरी फैंस को बहुत पसंद आती है। परिणीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर राघव के साथ फोटोज शेयर कर सभी को कपल गोल्स देती रहती हैं।

सिध्दार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बॉलीवुड की ये लव स्टोरी आज के वक्त में लगभग सभी की फेवरेट रियल लाइफ लव स्टोरीज (सिध्दार्थ-कियारा लव स्टोरी) में से एक है। दोनों की वेडिंग भी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। ये दोनों जब भी साथ में स्पॉट होते हैं, इनकी तस्वीरें वायरल होने में देर नहीं लगती है। दोनों इस साल साथ में अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं और फैंस को इनकी लोहड़ी पिक्चर्स का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- KWK 8 Highlights: सिद्धार्थ-कियारा के ड्रीम प्रपोजल से लेकर विक्की-कैटरीना के क्यूट निकनेम तक, कॉफी विद करण में हुए कई बड़े खुलासे

सोनाली सहगल-आशीष सजनानी

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली की शादी भी पिछले साल चर्चा में रही। सोनाली और आशीष ने जून में शादी की थी। दोनों की शादी में इंडस्ट्री से कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। सोनाली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपनी शादी को हमेशा से प्राइवेट रखना चाहती थीं। ये दोनों भी इस साल साथ में पहली लोहड़ी मनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आइरा खान के पति नुपुर शिखरे के बारे में ये बातें क्या जानते हैं आप?

इनमें से आपकी पसंदीदा जोड़ी कौन सी है, हमें कमेंट के जरिए बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP