Netflix पर हिंदी में देखें ये 5 फेमस कोरियन ड्रामा

ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस से भरपूर हिंदी में कोरियन ड्रामा देखना पसंद करती तो हम आपको बताएंगे कि नेटफ्लिक्स पर किन फिल्मों को आप हिंदी में देख सकती हैं। 

 

korean dramas on netflix

आजकल कोरियन ड्रामा का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यही कारण है कि भारत में इन दिनों ज्यादातर लोग कोरियन ड्रामा देखना पसंद कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 सुपरहिट कोरियन ड्रामा के बारे में बताने वाले हैं। इन कोरियन ड्रामा को आप अपने परिवार के साथ इस विकेंड हिंदी में नेटफ्लिक्स के माध्यम से देख सकती हैं।

इट्स ओके इट्स नॉट टू बी ओके (It’s Okay To Not Be Okay)

'इट्स ओके इट्स नॉट टू बी ओके' को आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा शो है। (Seo Yea-ji) और किम सू-ह्यून (Kim Soo-Hyun) ने मुख्य भूमिका निभाई है। जिसमें पूरे 16 एपिसोड देखने के लिए उपलब्ध हैं।

स्क्विड गेम (Squid Game)

'स्क्विड गेम' को भी आप हिंदी में देख सकती हैं। स्क्विड गेम एक दक्षिण कोरियाई ड्रामा है इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग पैसों के लिए गेम खेलते हैं और फिर उस गेम के कारण लोगों की जान जानें लगती है। लोग काफी ज्यादा डर जाते हैं। इस फिल्म को आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।

हेलबाउंड (Hellbound)

हेलबाउंड को भी आप हिंदी में देख सकती हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे बुरे कर्म करने वाले लोगों को आत्मा मौत का समय बताती है। हालांकि जो समय बताया जाता है उसी समय में कुछ राक्षस आते है और उस व्यक्ति को मार-मारकर मौत के घाट उतार देते हैं।

इसें भी पढ़ें:पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा

क्रैश लैंडिंग ऑन यू (Crash Landing On You)

'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' को भी आप हिंदी में देख सकती हैं। इस फिल्म को आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। यह भी एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा शो है, जिसमें दिखाया गया है कि साउथ कोरिया की एक नामचीन बिजनेस-वुमेन कैसे पैराग्लाइडिंग करते हुए नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती है। आप इस विकेंड इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देख सकती हैं। इस ड्रामा को पार्क जी-यून द्वारा लिखा गया है और ली जियोंग-हायो द्वारा निर्देशित किया गया है।

इसें भी पढ़ें:Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

द किंग: इटरनल मोनार्क (The King: Eternal Monarch)

'द किंग: इटरनल मोनार्क' को भी आप हिंदी में देख सकती हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज किया गया है। ऐसे में अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है तो आप 'द किंग: इटरनल मोनार्क' देख सकती हैं। बता दें कि अब तक इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP