When Will Kaun Banega Crorepati 17 Start in 2025: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के हिट रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 का दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। अब ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का प्रोमो जारी हो चुका है। प्रोमों में एक बार फिर अमिताभ बच्चन अपने अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रोमो जारी होने के बाद से ही फैंस में एक अलग एक्साइटमेंट नजर आ रही है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल 2025 को ही शुरू हो चुकी थी।
अमिताभ बच्चन ने शो के नए सीजन की अनाउंसमेंट विजय दीनानाथ चौहान स्टाइल में की है। इससे ये भी साफ हो चुका है कि अगले सीजन में भी अमिताभ ही होस्ट की कुर्सी संभालने वाले हैं। इस फेमस क्विज शो के प्रोमो ने सभी का दिल जीत लिया है। आइए जानें, केबीसी 17 टीवी पर कब आएगा। केबीसी 17 कौन-से चैनल पर कितने बजे आएगा?
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 प्रोमो (Kaun Banega Crorepati Season 17 Promo)
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर केबीसी 17 का प्रोमो जारी किया है। वीडियो में बहुत ही अलग अंदाज के साथ नए सीजन की घोषणा की गई है। वीडियो की शुरुआत में एक अमीर आदमी एक सेल्समैन को जलील करता दिखता है। तभी सेल्समैन उस अमीर आदमी को बड़े के करारे तरीके से जवाब देता है और कहता है, "जहां अक्ल है, वहां अकड़ है।" इस नई पंचलाइन ने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
कौन बनेगा करोड़पति 17 कब से शुरू होगा? (Kaun Banega Crorepati 17 Premiere Date)
View this post on Instagram
इसी प्रोमों में अमिताभ बच्चन ने 'अग्निपथ' के विजय दीनानाथ चौहान स्टाइल में केबीसी की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। प्रीमियर की तारीख बताते हुए, अमिताभ ने कहा, "11 अगस्त से अपॉइंटमेंट है अपुन का, क्या बोलता है? अपॉइंटमेंट। इंग्लिश बोलता है।"
केबीसी 17 किस चैनल पर कितने बजे आएगा? (KBC 17 Time And Channel)
चैनल ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "जहां अक्ल है, वहां अकड़ है। आ रहा है कौन बनेगा करोड़पति 11 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ।" इससे साफ है कि केबीसी की नया सीजन सोनी टीवी पर रात 9 बजे आएगा। केबीसी 17 सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर आएगा।
यह भी देखें-अमिताभ बच्चन को मीडिया ने किस वजह से 15 साल के लिए कर दिया था बैन, जानिए
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/video credit @sonytvofficial
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों