90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड के महानायक की कलाई में धड़कन की आवाज सुनाई नहीं देती है। जी हां पल्स रेट नहीं सुनाई देती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि यह सच है। इसका बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने अपने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में की थी। चलिए इस लेख में जानते हैं कि एक्टर की कलाई छूने पर क्यों नहीं सुनाई देती धड़कन।
क्यों नहीं सुनाई देती अमिताभ बच्चन की कलाई छूने पर धड़कन
अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा अपने शो केबीसी में किया था। शो में उन्होंने सामने बैठी कंटेंस्टेंट से बोला कि आप मेरी कलाई पकड़ कर जरा धड़कन चेक करो। उस कंटेस्टेंट जब उनकी कलाई पकड़ी तो वह शॉक थी क्योंकि उनकी पल्स रेट सुनाई नहीं दे रही थी। इस पर उन्होंने बताया कि उनकी धड़कन का पता केवल उनकी गर्दन को छूकर पता लगा सकते है। साथ ही ऐसा क्यों है इसके पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने बताया था कि साल 1982 में फिल्म 'कुली' के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद जब उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, तो उस दौरान उनकी कलाई से आधे- आधे घंटे पर खून निकाला जाता था, जिसकी वजह से कलाई के पास उनकी पल्स रेट बंद हो गई थी।
इसे भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन दोस्तों से स्कूटर उधार मांगकर गर्ल्स कॉलेज के बाहर क्यों घूमा करते थे? अब उन्होंने बताई वजह
कुली के दौरान अमिताभ बच्चन को कहां-कहां आई थी चोटें?
फिल्म में एक्शन सीन करते वक्त अमिताभ बच्चन को चोट आई थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे। जिस सीन में एक्टर को चोट लगी थी, उसमें विलेन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर को अमिताभ के मुंह पर मुक्का मारना था। इसके बाद वह अमिताभ को टेबल पर गिरना था। जब पुनीत ने मुक्का मारा तब अमिताभ टेबल पर गिरे और इस दौरान उनकी पसलियों में काफी चोट आई थी। चोट इतनी गहरी थी कि अमिताभ कोमा में चले गए थे।
इसे भी पढ़ें-दिलीप कुमार से लेकर परेश रावल तक इन 10 इंडियन एक्टर्स ने फिल्मों में निभाया ट्रिपल रोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों