अमिताभ बच्चन दोस्तों से स्कूटर उधार मांगकर गर्ल्स कॉलेज के बाहर क्यों घूमा करते थे? अब उन्होंने बताई वजह

Amitabh Bachchan College Story: हाल ही में केबीसी के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपने कॉलेज के दिनों का किस्सा सुनाते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने दोस्तों से स्कूटर मांगकर गर्ल्स कॉलेज के बाहर जाते थे। उनका ये किस्सा सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-14, 10:30 IST
amitabh bachchan used to go outside girls college by borrowing friends scooter

Amitabh Bachchan Used To Go Outside Girls College:अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक मानें जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों और एक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया। अपने करियर में अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्मों में काम किया। इन दिनों बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति 16' होस्ट कर रहे हैं। शो हमेशा से ही फैंस की पहली पसंद रहा है। बिग ही 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ शानदार किस्से शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई कारनामे किए हैं। बचपन में तो अमिताभ बहुत ही शैतान हुआ करते थे। इस बात का खुलासा भी उन्होंने केबीसी के सेट पर ही किया था।

केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड यादों और मस्ती-मजाक से भरा हुआ था। इस दौरान बिग बी ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। शो में स्टार्ट-अप को लेकर चर्चा हो रही थी। तभी अमिताभ ने अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए अपने कॉलेज के दिनों के स्टार्ट-अप के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जवानी के दिनों में वे गर्ल्स कॉलेज के बाहर अपने दोस्तों का पुराना स्कूटर लेकर जाया करते थे। आइए जानें, अमिताभ बच्चन का ये मजेदार किस्सा...

स्टार्ट-अप को लेकर सुनाई कहानी

बिग बी ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में अपने कॉलेज के अनुभव साझा करते हुए बताया, "आजकल के युवा इस उम्र में अपने स्टार्ट-अप में बिजी हैं, मैं भी इस उम्र में स्टार्ट-अप था...लेकिन स्कूटर को किक मारने वाले स्टार्ट-अप में।" उन्होंने बताया कि उनके पास उस वक्त स्कूटर नहीं था, तो वे अपने दोस्तों से उनका पुराना स्कूटर उधार मांगते थे। अक्सर उन्हें स्कूटर मांगने के लिए हाथ तक जोड़ने पड़ते थे। उन्होंने बताया कि वे स्कूटर मांगकर गर्ल्स कॉलेज के बाहर जाया करते थे।

उधार लेते थे स्कूटर

अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में बताया, "स्कूटर तो हमें मिल जाता था, लेकिन टूटा-फूटा। 10-12 किक मारने के बाद ही वो चल पाता था। एक्सीलेटर तक खराब होता था।, हमने उसमें स्टार्ट-अप किया है। वायर मुंह में दबाया। किक मारते थे और फिर मुंह से वायर को खींचकर चल देते थे।" उनका ये किस्सा सुनकर दर्शक भी जोरों से हंसने लगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यही ट्रिक उन्होंने रोटी, कपड़ा और मकान फिल्म में भी अपनाई थी।

मानसी से इंप्रेस हुए बिग बी

इस एपिसोड में IIM अहमदाबाद की मानसी मेधा आई थीं। मानसी बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। मानसी की उपलब्धियों से इंप्रेस होकर बिग बी ने कहा, "आप 250 से ज्यादा चीजों में महारथ हासिल की हुई है। क्या अभी भी आपका कुछ हासिल करना बाकी है?" इस पर मानसी ने कहा कि केबीसी में आकर उन्हें मिलकर उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई।

यह भी देखें- अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP