नेटफ्लिक्स की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आर माधवन और फातिमा सना शेख की दमदार एक्टिंग और दिलचस्प कहानी के चलते यह ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से परदा उठाया था और इसके कुछ पोस्टर्स रिलीज किए थे। अब फाइनली लंबे बज के बाद इसका ट्रेलर भी सामने आ चुका है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई से स्ट्रीम होगी। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
'आप जैसा कोई' का ट्रेलर हुआ आउट
View this post on Instagram
'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें बराबरी वाले प्यार के सही मायने समझाने की कोशिश की गई है। इसकी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है। फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। आर. माधवन इसमें शिरेनू नाम के एक टीचर का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी उम्र 42 साल है और जिसके परिवार को उनके लिए एक हमसफर की तलाश है। वहीं फातिमा सना शेख, मधु बोस का रोल प्ले कर रही हैं, जो 32 साल की एक सिंगर इंडिपेंडेंट वुमेन हैं। दो अजनबी किस तरह प्यार में पड़ते हैं, कैसे दोनों की अलग सोच इनके प्यार के बीच आती है और प्यार में बराबरी कितनी जरूरी है, इसकी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फातिमा और आर माधवन की रोमांटिक जोड़ी वाली यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नई रोमांटिक जोड़ी को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस
View this post on Instagram
फातिमा और माधवन की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में काफी अच्छी लग रही है और फैंस कमेंट सेक्शन में इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि इनकी जोड़ी को थियेटर रिलीज मिलना चाहिए था। इसे विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है और यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।
आपको 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Netflix
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों