HerZindagi wants to start sending you push notifications. Click Allow to subscribe.

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने पलट दिया पूरा गेम, जानें इससे पहले रीमेक फिल्मों के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा है मिस्टर परफेक्टशनिस्ट का हाल

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है। इससे पहले भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट कई फिल्मों के रीमेक में नजर आ चुके हैं। चलिए रीमेक के मामले में उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है, आपको बताते हैं। 
image

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक्स और ऑडियन्स दोनों ने ही फिल्म का बाहें फैलाकर स्वागत किया है। फिल्म एक इमोशनल राइड है और इसकी कहानी आंखे खोलने वाली हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस फिल्म से असल मायने में वापिसी कर ली है। बता दें कि यह साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' का हिंदी रीमेक है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आमिर खान ने किसी फिल्म का रीमेक बनाया है। 90 के दशक से वह ऐसा करते आए हैं। रीमेक के मामले में 'सितारे जमीन पर' ने पूरा गेम पलट दिया है और उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर भी बेहतरीन कलेक्शन करेगी। इससे पहले आमिर खान की रीमेक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ है, चलिए बताते हैं।

लाल सिंह चड्ढा


साल 2022 में आई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी हॉलीवुड फिल्म की रीमेक थी। ओटीटी पर ट्रेंड करने की वजह से 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज से पहले ही पता चल गया था कि यह साल 1994 में आई टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। आमिर खान की इस रीमेक फिल्म को ऑडियन्स ने सिरे से नकार दिया था और उस वक्त आमिर को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर थीं।

मन

aamir khan movie mann
आमिर खान की फिल्म 'मन' को ऑडियन्स ने पसंद किया था लेकिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। हालांकि, फिल्म की कहानी, आमिर-मनीषा की लव स्टोरी और इसके गाने हिट रहे थे। यह फिल्म भी 1957 में रिलीज हुई हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'एन अफेयर रिमेम्बर' की हिंदी रीमेक थी।

अकेले हम अकेले तुम

आमिर खान की यह फिल्म भी हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म का सॉन्ग 'आई लव यू डैडी' काफी हिट रहे थे लेकिन 90 के दशक में रिलीज हुई यह फिल्म फ्लॉप रही थी। बता दें कि यह फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई अमेरिकन लीगल ड्रामा फिल्म 'क्रामर वर्सेज क्रामर' का हिंदी रीमेक थी।

यह भी पढ़ें-अगर आपका बच्चा है छोटा? तो पति के साथ मिलकर देखें ये 4 पैरेन्टिंग फिल्में, मिलेंगे कई टिप्स

गजनी

aamir khan movie ghajni

आमिर खान की रीमेक फिल्मों की लिस्ट में 'गजनी' फिल्म का नाम भी शामिल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। यह मूवी ए आर मुर्गदास की गजनी के तमिल वर्जन का हिंदी रीमेक थी। फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोमेंटो' से इंस्पायर थी।

दिल है कि मानती नहीं

मिस्टर परफेक्शनिस्ट की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'इट हैपेंड वन नाइट' से इंस्पायर थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी और फिल्म ने आमिर खान के फेवर में काम किया था।

यह भी पढ़ें- 'सितारे जमीन पर' रिव्यू: फुल पैसा वसूल है आमिर खान की फिल्म...कहानी, किरदार और इमोशन्स छू लेंगे आपका दिल, जानें क्या हैं सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स

क्या आपने आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' पर देखी और अगर देखी तो आपको फिल्म कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Aamir Khan Productions, IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.