herzindagi
kumbh mela best things

कुंभ मेला जाएं तो ये करना ना भूलें और इस App से लें सारी जानकारी

अगर आप इस बारी कुंभ मेला जा रही हैं तो ये काम करना ना भूलें।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-21, 17:14 IST

अगर आप इस बारी कुंभ मेला जा रही हैं तो ये काम करना ना भूलें। कुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग आते हैं इसलिए यहां इतनी भीड़ होती हैं कि दूर-दूर तक सिर्फ लोग ही नजर आते हैं। इस बार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और अन्य लोगों के लिए चीजों को आसान बनाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है और अब कुंभ मेले के लिए एक स्पेशल ऐप लॉन्च किया गया है जो तीन दिन पहले ही मौसम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देंगा। 

kumbh mela best things

कुंभ मेले के लिए स्पेशल App

KumbhMela Weather Service नाम का ऐप जिससे आप कुंभ मेले से जुड़ी मौसम की जानकारी ले सकती हैं। कुंभ मेला प्रयागराज शहर में आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए वहां चार अलग-अलग जगहों पर स्वचालित मौसम केंद्र बनाए गए हैं और एक मोबाइल वैन की शुरुआत भी की गई है।  यह ऐप वहां के मौजूदा तापमान के बारे में जानकारी देने के अलावा बारिश, तूफान जैसी चीजों के बारे में भी जानकारी देगा। 

kumbh mela best things

कुंभ मेले की खासियत 

कुंभ मेला सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक एक्टिविटीज के लिए ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि यहां आने वाले लोगों के लिए कई रोमांचक एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं। इस साल तो एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी कुंभ मेले में कई एक्टिविटीज रखी जा रही हैं। 

 

Read more: ऐसा कुंभ का मेला आपने पहले नहीं देखा होगा, जहां होंगे हजारों विदेशी और खाने के लिए कई अलग किस्म के पकवान

यहां आपको बता दें कि इस बार मेले में कई वॉटर स्पॉर्ट्स भी शामिल हैं और आप अपनी पूरी फैमिली के साथ कई तरह की वॉटर एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकती हैं। इस बार पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बलून जैसी एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा पाएंगी। 

यह विडियो भी देखें

Read more: शाही स्नान से मिलता है पुण्य, अर्धकुंभ के बारे में जानिए ये अहम बातें

kumbh mela best things

कुंभ मेला  

शास्त्रों के अनुसार चार विशेष स्थान है जिन स्थानों पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। नासिक में गोदावरी नदी के तट पर, उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर, हरिद्वार और प्रयाग में गंगा नदी के तट पर।  आपको बता दें कि सबसे बड़ा मेला कुंभ 12 वर्षो के अन्तराल में लगता है और 6 वर्षो के अन्तराल में अर्द्ध कुंभ के नाम से मेले का आयोजन होता है। शास्त्रों के अनुसार चार विशेष स्थान है जिन स्थानों पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। नासिक में गोदावरी नदी के तट पर, उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर, हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर और प्रयाग में तट पर। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।