herzindagi
valentine day tour packages under budget

Valentines Day पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो IRCTC के ये 3 पैकेज हैं सबसे सस्ते

Cheap Valentine Day Tour Packages: भारतीय रेल के इस पैकेज में होटल, ट्रेन टिकट और रहना खाना शामिल है। आप इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-02-07, 13:23 IST

अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाना चाहते हैं, तो भारतीय रेल के पैकेज के जरिए ट्रैवल कर सकते हैं। भारतीय रेल समय-समय पर ऐसे कई पैकेज लेकर आता है, जिससे ट्रैवल करना सस्ता होने का साथ-साथ आरामदायक भी होता है। इस ट्रिप के लिए आपको बस पैकेज टिकट बुक करना होगा, इसके बाद आपकी ट्रेन या फ्लाइट की टिकट, खाना, होटल और घूमने के लिए बस की सुविधा भारतीय रेल करवाता है। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC के इन पैकेज की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे। 

सिक्किम टूर पैकेज

valentine day special tour packages

  • इस पैकेज के जरिए आपको दार्जिलिंग, गंगटोक और पेलिंग घूमने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज की शुरुआत 11 फरवरी 2024 से हो रही है। 
  • 6 रात और 7 दिन का यह ट्रिप होगा।  (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
  • बस के जरिए आप ये ट्रिप पूरा होगा। 
  • पैकेज में आपका होटल का खर्चा, खाना और घूमने का खर्चा शामिल होगा। 
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस  24,450 रुपये हैं। 
  • अकेले यात्रा करने पर आपको 31,850 रुपये देने होंगे। 

इसे भी पढ़ें- ऑफिस से छुट्टी लेकर इन खास जगहों पर मनाएं Valentine Week, यादगार हो जाएगी यात्रा

केरल टूर पैकेज

kerala

  • इस पैकेज के जरिए आपको हाउसबोट में रात गुजारने का मौका मिलेगा। 
  • आप लेप्पी, कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी घूम पाएंगे। 
  • 12 फरवरी 2024 से इस पैकेज की शुरुआत हो रही है। 
  • ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। (सस्ते में प्लान करें कन्याकुमारी ट्रिप)
  • ट्रैवल फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस  25,525 रुपये हैं। 
  • अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 49,755 रुपये देने होंगे। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- बाली में घूमने पर आएगा बस 20 हजार खर्चा, कम बजट में इस तरह करें ट्रिप प्लान

उदयपुर टूर पैकेज 

Cheap Valentine Day Tour Packages

  • इस पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी 2024 से हो रही है। 
  • इसमें आपको पूरा उदयपुर घूमना का मौका मिलेगा। 
  • 2 रात और दिन आप इस पैकेज के जरिए घूम सकते हैं। 
  • ट्रैवल फीस- अगर आप दो लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 6760 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो 9540 रुपये ट्रैवल फीस है। 

गोवा टूर पैकेज 

Cheap Valentine Day Tour Package

  • इस पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी 2024 से हो रही है। 
  • पैकेज के जरिए आप 5 रात और 6 दिन यात्रा कर पाएंगे। 
  • अहमदाबाद, आनंद, अंकलेश्वर, राजकोट, सूरत, सुरेंद्रनगर, वडोदरा, विरमगाम जंक्शन से आप ट्रेन ले सकते हैं। 
  • हर सोमवार इस पैकेज के जरिए आप ट्रैवल कर सकते हैं। 
  • पैकेज फीस- दो लोगों के सथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 25000 रुपये हैं। 

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।