सर्दियों में लोग पर्यटन स्थलों जैसे हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दक्षिण भारत के ठंडे इलाकों में घूमने जाना पसंद करते हैं। इस समय नए साल और क्रिसमस के जश्न की खुशी को लेकर लोग जगह-जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन लोगों को ट्रेन टिकट नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे यात्रा करें। हालात ऐसे हो गए हैं कि इस समय निजी बस के टिकट प्राइस भी आसमान छू रहे हैं। अगर आप भी सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे अगर आपको ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है, तो भी आप यात्रा कर पाएंगे।
सर्दियों में घूमने के लिए आसान तरीका
अगर आप ट्रेन से ही सफर करना चाहते हैं, तो तत्काल टिकट बुक करना आपके लिए बेस्ट है। तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया यात्रा से एक दिन पहले आपको सुबह 10 बजे एसी कोच और और 11 बजे नॉन-एसी कोच के लिए मिलेगी। आपको इसके लिए ध्यान रखना होगा, क्योंकि यह सीटें भी जल्दी भर जाती है। ध्यान रखें कि तत्काल टिकट के लिए आपको डबल पैसे देने पड़ते हैं।
बस से इस तरह बनाएं यात्रा का प्लान
अगर आपको निजी बस से किसी एक लोकेशन के लिए टिकट नहीं मिल रही है, तो आप शहर के आस-पास स्थित किसी दूसरे स्टॉप से बस टिकट बुक करने की कोशिश कर सकते हैं। इस समय लोगों के निजी बस में भी टिकट कम बजट में मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे लोग सरकारी बसों से भी यात्रा का प्लान बना सकते हैं। भले ही इसमें आपको ट्रेन के मुकाबले समय ज्यादा लगेगा, लेकिन छुट्टियों का मजा उठाया जा सकता है।
कैब शेयरिंग
कैब शेयरिंग की सुविधा लगभग सभी बड़े शहरों में देखने मिल जाएगी। आपको किसी भी लोकेशन पर घूमने जाना है, तो आपको केवल ऐप में उस लोकेशन के बारे में डालना है। इससे अगर कोई और भी यात्री उस लोकेशन पर जा रहा होगा, तो यात्रा के दौरान आपको साथी भी मिल जाएगा और आप आरामदायक यात्रा भी पूरी कर लेंगे।
रेंट पर कैब या बाइक लेकर करें यात्रा
अगर आपको इन सभी यात्रा सुविधाओं में से कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप खुद से रेंट पर भी ले सकते हैं। यह यात्रा के लिए बेस्ट है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी का इंतजार नहीं करना होगा। आप अपनी मर्जी से कितने भी दिन के लिए लंबी और छोटी यात्रा पर जा सकते हैं।
टूर पैकेज से जाएं घूमने
अगर आप किसी खास लोकेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए आपको ट्रेन से ही यात्रा करना है, तो आप टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। टूर पैकेज में आपको उस लोकेशन पर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। भारतीय रेलेवे के टूर पैकेज आपके ट्रिप को मजेदार बना सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों