'ओ री चिरैया, अंगना में फिर आजा रे...' क्या आप यह लाइन उस बेटी को कह सकते हैं जो अपने ही घर में हैवानियत से गुजरी हो? एक बेटी जिसे लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा बनाकर पूजते हैं, उसके साथ दुष्कर्म करने के बारे में कोई भी...खासतौर से कोई अपना कैसे सोच सकता है? कहते हैं कि एक लड़की के लिए बाहर निकलना सेफ नहीं है। एक लड़की को बचपन से बताया गया है कि उसके लिए सबसे महफूज जगह उसका घर है। यहां उसे सुकून मिलने के साथ-साथ सुरक्षा की गारंटी भी दी जाती है। यहां अपने होते हैं, तमाम रिश्तों में बेटी पलती-बढ़ती है, लेकिन सोचिए जरा क्या बीतती होगी उस लड़की पर जिसे अपने ही घर में दरिंदगी से गुजरना पड़े।
महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले तो हम रोजाना सुनते और अखबारों में पढ़ते हैं। उनमें से अधिकतर मामले वे आते हैं, जहां पर एक बच्ची या लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले उसके परिवार, दोस्त या पड़ोसी होते हैं।
ऐसे तमाम मामले हैं, जहां पर लड़की को उसके चाचा, भाई, पिता, पड़ोसी, आदि ने प्रताड़ित किया होता है। ये आंकड़े उन लोगों के मुंह में तमाचे की तरह हैं, जो अक्सर महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की नसीहत देते हैं। ये आंकड़े सवाल खड़ा करते हैं कि क्या बेटियां अपने ही घर में सुरक्षित हैं?
रेप के वो मामले जहां रक्षक बने भक्षक
मैं कल की ही एक खबर पड़ रही थी, जहां राजस्थान के कोटा में एक 13 वर्षीया बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया। बच्ची अपने घर पर दादी के साथ सो रही थी और 4 पड़ोसियों ने आकर उसका रेप कर दिया। अगले दिन जब बच्ची दर्द में कहराहने लगी, तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।
इसी साल मई में एक खबर आई थी कि एक मामा ने अपनी नाबालिग भांजी के साथ रेप किया। 21 अगस्त को चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया था। अमेठी में 13 साल की एक लड़की को उसके पिता ने ही नहीं छोड़ा। चतरा और बिजनौर में भी ऐसा ही एक मामला आया था, जहां एक पिता ने अपनी बेटी को डरा-धमका कर उसके साथ लंबे समय तक रेप किया।
यह मामले तो इसी साल के हैं, मगर सालों से हमने न जाने कितनी खबरें पढ़ी और सुनी होंगी, जहां रेप करने वाला विक्टिम के परिवार का या आसपास रहने वाला होता है। पालोमर कॉलेज पुलिस विभाग के अनुसार, 70% से ज्यादा रेप किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किए जाते हैं जिसे पीड़ित महिला जानती है।
इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के ये मामले बताते हैं कि रक्षा का वादा करने वाले परिवार से भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं
देश में ये राज्य हैं रेप के मामलों में सबसे आगे
अगर हम देश भर में रेप मामलों को देखें, तो यकीनन दिल दहला देने वाले आंकड़े पैरों से जमीन खिसका सकते है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2022 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें पिछले वर्ष (2021) की तुलना में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 4% की चिंताजनक वृद्धि का देखी गई थी। साल 2022 में इसके तहत कुल 4,45,256 मामले दर्ज किए गए थे।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार, 2022 में राजस्थान में सबसे अधिक रेप के मामले दर्ज किए गए थे। यहां 5,399 मामले दर्ज किए गए ते, इसके बाद उत्तर प्रदेश (3,690) दूसरे नंबर पर और मध्य प्रदेश (3,029) का तीसरा स्थान रहा।
उत्तर प्रदेश में एक गंभीर चिंता की बात यह सामने आई कि यहां 62 मामलों को 'रेप के साथ हत्या/गैंग रेप' की श्रेणी में रखा गया है। यह खास क्लासिफिकेशन उन घटनाओं की ओर इशारा करता है जहां रेप के बाद हत्या की जाती है, जो एक खतरनाक प्रवृत्ति का संकेत है जिस पर तत्काल ध्यान देने और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
इज्जत और रिश्ते होते हैं तार-तार
घर को अक्सर ऐसी जगह माना जाता है, जो हर इंसान के लिए सुरक्षा की गारंटी होती है। यहां प्यार, विश्वास और सुरक्षा को सर्वोच्च माना जाता है। मगर ऐसे तमाम मामले इस छवि को अक्सर उजागर करते हैं कि परिचितता खतरे को भी जन्म दे सकती है। हमें लगता है कि घर पर तो सब अपने हैं। सब अच्छे हैं, तो गलत कोई नहीं कर सकता लेकिन ऊपर के आंकड़ों के मुताबिक, एक बिटिया को आखिर उसके ही घरवालों से बड़ा खतरा रहता है।
31 वर्षीया अनामिका (बदला हुआ नाम) एक बड़े मीडिया हाउस में एक पत्रकार के रूप में कार्यरत है। बचपन में हुई एक घटना ने उसे अपने ही घर से दूर कर दिया। आज भी वह घर जाने के नाम से घबराती है। अनामिका के मुताबिक, "मैं 10-12 साल की थी। ताऊ जी का परिवार अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में घर आता था। भाइयों के साथ जहां एक बहन को सुरक्षित महसूस होता है, वहां मैं अक्सर डरी रहती थी। छोटे भैया अक्सर हमारे साथ छुप्पन छुपाई खेला करते थे। वह मुझे अपनी ओर खींच लेते थे और कहते थे हम साथ में छुपेंगे तो कई हमें नहीं पकड़ पाएगा। खेल के बहाने भैया मुझे गलत जगहों पर छूते और मेरे साथ गंदा काम करते थे। मुझे इस बात का एहसास बाद में हुआ कि वह गलत काम करते हैं। मगर मैं कभी किसी से कह नहीं पाई। अक्सर बाथरूम में जाकर नहा लिया करती थी या खुद को गीला कर लेती थी ताकि मां को पता न लगे। मेरे जेहन में उनकी छुअन आज भी जज्ब है। याद है मुझे वह दिन जब मैं रो रही थी और वह छत पर मेरे प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचा रहे थे। मुझे दर्द हो रहा था। मैं रो रही थी, लेकिन वह नहीं रुके। उसे दिन मैं काफी देर तक रोती रही और फिर उन्होंने मुझे धमकी दी कि मैं किसी से न कहूं।"
"बड़े होते-होते एक गंदी फीलिंग मेरे अंदर बैठ गई। वह जब भी घर आते थे, मैं छुप जाती थी या उन्हें इग्नोर करती थी। यह ट्रॉमा ऐसा था कि मैंने लंबे समय तक खुद को ही दोषी माना। वह अब घर नहीं आते, लेकिन उस घर में जहां मेरे साथ, मेरे अपने ने ही ऐसी नीच हरकत की, वो घर आज मुझे काटने को दौड़ता है।"
यह धारणा कि भाई या कोई करीबी रिश्तेदार इस तरह के अत्याचार करने में सक्षम नहीं हो सकता, ने बहुत लंबे समय तक इन नीच हरकतों को छिपाए रखा। यह एक दर्दनीय रिमाइंडर है सभी के लिए कि घर भी किसी बेटी के लिए एक खतरनाक जगह हो सकती है।
18-30 आय़ु वर्ग की महिलाएं बनती हैं शिकार
हम आए दिन किसी न किसी रेप और मर्डर की खबर को पढ़ते हैं। गुस्से से भर जाते हैं, कैंडल मार्च करते हैं और फिर भूल जाते हैं। अक्सर सुनने में आता है अपराधी उन महिलाओं को शिकार बनाते हैं जो कम उम्र की होती हैं। अब इस पर 'भारत में पुरुष और महिलाएं 2023' की एक रिपोर्ट भी आई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार रेप पीड़ितों में से अधिकांश 18-30 आयु वर्ग की महिलाएं होती हैं।
आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में 18-30 वर्ष की आयु वर्ग की रेप पीड़ितों की संख्या कुल पीड़ितों (31,982) का 66% (21,063) थीं। 8,644 पीड़ित (27%) 30-45 वर्ष आयु वर्ग की थीं। 1,171 (लगभग 4%) 45-60 वर्ष के बीच और 87 (0.3) 60 से ऊपर की आयु की थीं।
क्या घर पर सुरक्षित हैं बेटियां?
ऊपर जो मामले आप पढ़ रहे हैं, वो तो अभी हाल के हैं, लेकिन ऐसी कितनी खबरें हैं, जो हमारे सामने भी नहीं आती हैं। कई परिवारों में घर की इज्जत पर इतना जोर दिया जाता है कि यह पीड़िता को चुप करा देता है, तब भी जब उनकी सुरक्षा दांव पर लगी हो। पंजाब का एक मामला इस दुखद वास्तविकता को उजागर करता है- 'एक 16 साल की लड़की, जिसका उसके परिवार के दोस्त ने रेप किया, अपने परिवार की प्रतिष्ठा को बर्बाद करने के डर से चुप रही। वह तो जब उसके स्कूल ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा, तब उसके साथ हुए दुर्व्यवहार का पता चला।'
परिवार की छवि बरकरार रहे इसके लिए कितनी बेटियां कुर्बान हुई हैं। इससे साबित होता है कि घर भले ही बाहर से सुरक्षित दिखाई दे, लेकिन वह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हो सकता।
इसे भी पढ़ें: Real Stories Of Women: शारीरिक शोषण से जुड़ी घटनाओं की सच्ची कहानियां जो बताती हैं महिलाओं ने कैसे किया FightBack
सेफ होम जैसे मिथ को चुनौती देना है जरूरी
हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि खतरा उन जगहों पर भी हो सकता है, जहां हमें इसकी कम से कम उम्मीद होती है और जिन लोगों पर हम सबसे ज्यागा भरोसा करते हैं, वे कभी-कभी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि हमें लगातार डर में रहना चाहिए, बल्कि हमें सतर्क, जागरूक और कुछ गलत होने पर बोलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस संबंध में शिक्षा बहुत जरूरी है। जरूरी है कि हम अपनी बेटियों को चुप रहना नहीं बल्कि उनके खुद के लिए स्टैंड लेना सिखाएं। हमें बच्चों को दुर्व्यवहार के संकेतों को पहचानना और यह समझना सिखाना चाहिए कि उनकी सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया जा सकता है।
यह सोचकर ही मुझे अफसोस होता है कि हम महिलाएं आज अपने घर पर भी महफूज नहीं हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, हर 16 मिनट में देश में एक रेप होता है। यह सवाल खड़े करता है कि जिस देश की आजादी की 78वीं सालगिरह हमने कुछ दिन पहले मनाई है वहां औरत ही सुरक्षित और स्वतंत्र नहीं है।
आज सिर्फ महिलाओं की ही सुरक्षा का पाठ पढ़ाना जरूरी नहीं है, बल्कि बेटों को भी सिखाना जरूरी है कि उन्हें अपनी मानसिकता बदलना कितना जरूरी है।
इस लेख को आपके क्या विचार हैं, हमें कमेंट करके बताएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इस लेख को लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों