मार्किट से हम जब भी हम कोई नया बैग खरीदने जाते हैं तो उस इस तरह रखा होता हैं जैसे उसमे सामान भरा हो लेकिन उसके अन्दर से ढेर सारा क्रश किया हुआ न्यूज़पेपर रखा रहता हैं। वहीं जब हम ऑनलाइन भी कोई नया
न्यूज पेपर डालने से होता है ये फायदा
नए बैग में न्यूज पेपर इसलिए रखा जाता है क्योंकि ताकि इस न्यूज़पेपर की वजह से बैग एकदम परफेक्ट शेप में रहे जिस भी शेप में उसे डिजाइन किया गया है। कई बार ऐसा होता जब कई सारे बैग या चीजों के बीच बैग दब जाता है और इस वजह से बैग की शेप खराब हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें :कम पैसे में ऐसे डेकोरेट करें बेडरूम
बैग की शेप खराब होने की वजह से बैग फट सकता हैं साथ ही इसमें इस्तेमाल किए वायर चैन आदि भी टूट जाती है और बैग खराब हो जाता हैं। वहीं बैग को बचाने को और इसकी क्वालिटी को मेन्टेन करने के लिए नए बैग में ढेर सारा न्यूज़पेपर भर दिया जाता है।
नए बैग में न्यूज पेपर डालने की वजह से ये भी है कि जिस तरह से बैग को डिजाइन किया उसकी शेप और क्वालिटी में ही कस्टमर के पास ये बैग पहुंचे
बैग के अन्दर नहीं पैदा होती नमी
कई बार ऐसा होता हैं जब नये बैग के अन्दर नमी पैदा हो जाती है और नमी के कारण बैग के अन्दर बदबू आ सकती हैं। वहीं इस बदबू रोकने के लिए और नमी को पैदा होने से रोकने के लिए भी नए बैग में न्यूज़पेपर भरा जाता है।
वहीं अगर नए बैग के किसी दौरान नमी आ जाती हैं तो पेपर इसे आसानी से अब्सॉर्ब कर लेते हैं और पेपर जल्दी सूख भी जाता है। वहीं इस नमी की समस्या से बचने के लिए नए बैग में न्यूज पेपर डाला जाता है।
इसे भी पढ़ें : इन पांच आसान तरीकों से नई जैसी चमक जाएगी चांदी की पायल और बिछिया
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों