herzindagi
crushed newspaper in new handbags

जानिए क्यों नए बैग्स में हमेशा भरा हुआ होता है ढेर सारा न्यूज़पेपर?

 नए बैग में ढेर सारा न्यूज़पेपर भरने का एक बहुत बड़ा कारण है और ऐसा करने से दुकानदार को फायदा होता हैं। वहीं इस आर्टिकल की मदद से आप इस सीक्रेट को जान सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-18, 14:55 IST

मार्किट से हम जब भी हम कोई नया बैग खरीदने जाते हैं तो उस इस तरह रखा होता हैं जैसे उसमे सामान भरा हो लेकिन उसके अन्दर से ढेर सारा क्रश किया हुआ न्यूज़पेपर रखा रहता हैं। वहीं जब हम ऑनलाइन भी कोई नया

 बैग लेते हैं तब भी उस बैग डिलीवरी आती हैं तब उसके बैग के अन्दर भी ढेर सारा न्यूज़पेपर फ्री में मिलता हैं। इस न्यूज़ पेपर को रद्दी में रखकर हम बेच देते हैं या फिर बाहर कूड़ेदान में फेक देते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों इन नए बैग में के अंदर  ढेर सारा न्यूज़पेपरआता है और इस न्यूज़पेपर को नए बैग में भरने से दुकानदार को क्या फायदा होता है। इस आर्टिकल में हम आपको नए बैग के न्यूज़पेपर भरने के इसी सीक्रेट के बारे में बताएंगे।

न्यूज पेपर डालने से होता है ये फायदा 

crused newspaper

नए बैग में न्यूज पेपर इसलिए रखा जाता है क्योंकि ताकि इस न्यूज़पेपर की वजह से बैग एकदम परफेक्ट शेप में रहे जिस भी शेप में उसे डिजाइन किया गया है।  कई बार ऐसा होता जब कई सारे बैग या चीजों के बीच बैग दब जाता है और इस वजह से बैग की शेप खराब हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें : कम पैसे में ऐसे डेकोरेट करें बेडरूम

बैग की शेप खराब होने की वजह से बैग फट सकता हैं साथ ही इसमें इस्तेमाल किए वायर चैन आदि भी टूट जाती है और बैग खराब हो जाता हैं। वहीं बैग को बचाने को और इसकी क्वालिटी को मेन्टेन करने के लिए नए बैग में ढेर सारा न्यूज़पेपर भर दिया जाता है। 

नए बैग में न्यूज पेपर डालने की वजह से ये भी है कि जिस तरह से बैग को डिजाइन किया उसकी शेप और क्वालिटी  में ही कस्टमर के पास ये बैग पहुंचे  

बैग के अन्दर नहीं पैदा होती नमी 

newspaper in bag

कई बार ऐसा होता हैं जब नये बैग के अन्दर नमी पैदा हो जाती है और नमी के कारण बैग के अन्दर बदबू आ सकती हैं। वहीं इस बदबू रोकने के लिए और नमी को पैदा होने से रोकने के लिए भी नए बैग में न्यूज़पेपर भरा जाता है।

वहीं अगर नए बैग के किसी दौरान नमी आ जाती हैं तो पेपर इसे आसानी से अब्सॉर्ब कर लेते हैं और पेपर जल्दी सूख भी जाता है। वहीं इस नमी की समस्या से बचने के लिए नए बैग में न्यूज  पेपर डाला जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : इन पांच आसान तरीकों से नई जैसी चमक जाएगी चांदी की पायल और बिछिया

 अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें

 

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।