Desi tricks to remove lizards from home: मानसून के मौसम में आपके घर में भी कीट-मकौड़ों के साथ छिपकलियों की भी एंट्री हो गई है? अगर आप का जवाब हां है तो जरूर घर में छिपकलियों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी भागते और घूमते नजर आ रहे होंगे। छिपकलियों के यह छोटे-छोटे बच्चे घर के कोनों, दीवारों, किचन या बाथरूम में भी घुस आते हैं। यह छोटी-सी छिपकलियां सिर्फ देखने में गंदी नहीं लगती हैं, बल्कि मन में 24 घंटे डर भी बैठाकर रखती हैं कि कहीं यह दौड़ते-भागते हम पर ही न गिर जाएं। छिपकलियों और उनके छोटे-छोटे बच्चों से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग केमिकल वाले स्प्रे इस्तेमाल करते हैं। मगर यह स्प्रे महंगे होने के साथ-साथ सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
अगर आपके भी घर में छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे इधर-उधर घूम रहे हैं और आप उन्हें बिना मारे बाहर का रास्ता दिखाने का उपाय खोज रही हैं, तो आप ठीक जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसमें महज 10 रुपये खर्च करके आप छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं छिपकलियों को घर से भगाने का तरीका क्या है।
छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे लेमनग्रास, 1 रुपये के कपूर की 2 गोलियां और 3-4 चम्मच विनेगर की जरूरत होगी। ऐसे में कुल मिलाकर सभी चीजों की कीमत 10 रुपये के आस-पास हो जाएगी।
लेमनग्रास, कपूर की गोली और विनेगर लेने के बाद आपको एक कटोरा, एक लीटर पानी और एक स्प्रे बोतल लेनी होगी। सभी चीजों को इकठ्ठा करने के बाद कपूर की गोलियां लें और उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब कटोरा लें और उसमें कपूर का पाउडर, लेमनग्रास और 3-4 चम्मच विनेगर डाल दें। अब कटोरे को पानी से भ दें और मिक्सचर को रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन छन्नी की मदद से पानी को छान लें और फिर स्प्रे बोतल में भर दें। अब इस घोल को घर के उन कोनों, दीवारों और जमीन पर छिड़कें जहां सबसे ज्यादा छिपकलियां घूमती दिखाई देती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: 5 रुपये में बनाएं छिपकली भगाने का असरदार नुस्खा, घर के आस-पास भी नहीं आएंगी नजर
दरअसल, लेमनग्रास, कपूर की गोली और विनेगर तीनों की महक बहुत तेज होती है। ऐसे में यह तीनों चीजें मिलकर ऐसी स्मेल बनाती हैं, जो छिपकलियों को बिल्कुल भी रास नहीं आती हैं और उन्हें घर से दूर रखने में मदद कर सकती है।
कपूर की गोली और कॉफी पाउडर का मिक्सचर भी घर से छिपकलियों को दूर रख सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस एक कटोरी में 2-3 चम्मच कॉफी का पाउडर, 3 कपूर की गोलियों का पाउडर और 2 चम्मच से कम पानी डाल दें। ध्यान रहे कि पानी इतना ही रहे कि जिससे गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। अब हाथों की मदद से पेस्ट की गोलियां बना लें। इन गोलियों को घर के अलग-अलग कोनों में रख दें।
इसे भी पढे़ं: दीवार ही नहीं, जमीन पर भी घूमने लगी हैं छिपकलियां! ये 3 तरह के स्प्रे दिखा सकते हैं घर से बाहर का रास्ता
छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पाने में लहसुन या प्याज और कपूर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले प्याज या लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में कपूर की गोलियों का पाउडर डालें। प्याज या लहसुन और कपूर की गोलियों के इस पेस्ट को आप चाहें तो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में घर और अलमारी की कोनों पर रख दें।
छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने में किचन में रखी काली मिर्च और लाल मिर्च भी आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, दोनों की गंध तीखी होती है जो छिपकलियों को पसंद नहीं आती है। ऐसे में इन दोनों का घोल बनाकर भी आप घर के कोनों में छिड़क सकती हैं।
वहीं, आप चाहें तो लहसुन या प्याज और कपूर की पेस्ट को पानी में मिक्स करके घोल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको स्प्रे बोतल की जरूरत होगी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।